Akola crime branch found 31 mobiles:अपराध शाखा ने 31 मोबाइल तलाशे
अकोला- जिले के विभिन्न परिसरों में मोबाइल संबंधित शिकायतें पुलिस थानों में दर्ज की गई थी इसी को लेकर जिला पुलिस अधीक्षक संदिप घुगे के मार्गदर्शन में स्थानीय अपराध शाखा अकोला द्वारा जिला अंतर्गत पुलिस स्टेशन में दर्ज शिकायत पर गुमशुदा मोबाइल की तलाश लेने हेतु अभियान चलाया गया जिसके चलते स्थानीय अपराध शाखा अकोला को माहे अक्टूबर में जिले के पुलिस स्टेशन सिटी कोतवाली 10 मोबाइल ,सिविल लाइन 7 मोबाइल, उरल 10 मोबाइल, अकोट शहर 3 मोबाइल एवं डाबकी रोड 1 मोबाइल ऐसे कुल 31 मोबाइल जिनकी कीमत ₹5 लाख 41 हजार 982 की तलाश करने में सफलता मिली। सभी मोबाइलों को संबंधित पुलिस स्टेशन में आगे कार्रवाई के लिए सौंपा गया। इस कार्रवाई को पुलिस अधीक्षक संदीप घुगे अप्पर पुलिस अधीक्षक मोनिका राऊत के मार्गदर्शन में स्थानीय अपराध शाखा ने अंजाम दी।
0 Comments