Header Ads Widget

अकोला: 24 घंटे में हुई दो हत्याओ को लेकर जिला पुलिस अधीक्षक संदीप घुगे की पत्र परिषद

अकोला: 24 घंटे में हुई दो हत्याओ को लेकर जिला पुलिस अधीक्षक संदीप घुगे की पत्र परिषद
अकोला- शहर के जठारपेठ  चौक में गणेश स्वीट मार्ट के बाजू में उद्धव ठाकरे उपशहर शिवसेना प्रमुख विशाल रमेश कपले निवासी उमरी अकोला द्वारा जान से मारने के उद्देश्य से अज्ञात आरोपियों ने धारदार हथियार से जानलेवा हमला करके कपले को गंभीर घायल कर दिया था व आरोपी वहां से फरार हो गए थे। विशाल रमेश कपले इनकी उपचार के दौरान मौत हो गई थी। इस प्रकरण पुलिस स्टेशन रामदासपेठ में कलम 302, 34 अनुसार अपराध दर्ज करके जांच की गई इस अपराध की जांच  पुलिस स्टेशन रामदासपेठ एवं पुलिस स्टेशन अकोट फाइल इनके संयुक्त तत्वाधान  अपराध में शामिल आरोपि शिवा मनोहर दोरवेकर, विनोद रमेश कामले दोनों भी निवासी उमरी इन्हें 31 अक्टूबर को 10:44 बजे  गिरफ्तार किया गया। उक्त आरोपियों की पुलिस हिरासत की रिमांड 3 अक्टूबर तक मिली है।  जांच पुलिस इस संबंध में कर रही है। इस अपराध में आरोपी शिवा मनोहर दोरवेकर को मृतक विशाल रमेश कपले ने 10 दिनों पहले मारपीट की थी। उसका  बदला लेने के उद्देश्य मृतक को जठारपेठ चौक में जानलेवा हमला करके जान से मार दिया। ऐसा जांच में सामने आया है। 


उसी तरह दूसरी घटना 31 अक्टूबर को शहर के हमजा प्लॉट परिसर में घटी जहां पर अमीन खान हामिद खान निवासी भगवत वाड़ी गली नंबर 5 अकोला इस पर अज्ञात आरोपी ने धारदार हथियार से जानलेवा हमला करके जान से मार दिया था व आरोपी वहां से फरार हो गए थे। इस प्रकरण में पुराना शहर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ कलम 302, 120 (ब), 34, सहकलम 4, 25 आर् अँक्ट अनुसार अपराध दर्ज करके जांच को आरंभ किया। इस अपराध की जांच स्थानीय अपराध शाखा अकोला  के जांच पथक की ओरसे की गई। अपराध में शामिल आरोपियों मे से मुख्य आरोपी तौसीफउद्दीन काजी निवासी मोड़केवाड़ी पुराना शहर अकोला इसे उमरखेड जिला यवतमाल से पुलिस उपनिरीक्षक गोपाल जाधव एवं उनके पथक अकोला अपराध शाखा ने कब्जे में लिया। आरोपी की पुलिस रिमांड 5 अक्टूबर मिलि है।  इस अपराध में पुराने विवाद को लेकर हत्या किए जाने का कारण  सामने आया है। उपरोक्त दोनों भी अपराधों की जांच शुरू है।

Post a Comment

0 Comments

close