Shri Shivaji College Vidarbha tops in NAAC gradation test: नॅक के ग्रेडेशन परीक्षण मे श्री शिवाजी कॉलेज विदर्भ मे अव्वल
अकोला-:स्थानीय श्री शिवाजी कला, वाणिज्य व विज्ञान महाविद्याल को युजीसी के अंतर्गत कार्यरत नॅक समिती ने चौथी बार किये ग्रेडेशन के परीक्षण मे 'ए प्लस प्लस' सीजीपीए ३.५८ यह दर्जा देकर मानांकित किया है, जिससे महाविद्यालय समुचे विदर्भ मे ग्रेडेशन मे अव्वल आने की जानकारी महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ अंबादास कुलट ने पत्रकार परिषद मे दी. महाविद्यालय मे आयोजित पत्रकार परिषद मे उन्होंने इस विषय की विस्तृत जानकारी दी.हाल ही मे दो दिन नॅक मूल्यांकन समीती ने महाविद्यालय को भेट दी. जिसमे उच्च शिक्षा अककी क्वालिटी एवं अन्य पहलुओ का परीक्षण कर महाविद्यालय के प्रति संतोष व्यक्त किया. विद्यापीठ अनुदान आयोग ने बंगलोर मे नॅक समिती की स्थापना कर हर पाच वर्ष मे कॉलेज के दर्जा का परीक्षण कर गुणांकन करती हैं.
इस समिती मे अध्यक्ष डॉ. प्रदीपकुमार श्रीधर,आग्रा, समिती सदस्य प्रो मुश्ताक अहमद झर्गर, श्रीनगर एवं प्रो सुमत अगरवाल, दिल्ली यह थे. महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. ए. एल. कुलट ने कॉलेज का संपूर्ण प्रस्तुतीकरण व संवाद कर सहयोग किया.इस अवसर पर आयक्यूएसी समन्वयक डॉ. आशिष राउत व समिती सदस्य, सभी विभाग के विभाग प्रमुख के साथ भी संवाद किया गया. इस दौरान श्री शिवाजी शिक्षण संस्था अध्यक्ष हर्षवर्धन देशमुख, उपाध्यक्ष मा. ऍड. गजानन पुंडकर एवं कोषाध्यक्ष दिलीपबाबु इंगोले आदी के साथ नॅक समितीने सकारात्मक चर्चा की. दि. १८ अकटुंबर को बेंगळुरू के नॅक समिती का परिणाम प्राप्त हुवा जिसमे कॉलेज को 'ए प्लस प्लस' सीजीपीए ३.५८ यह दर्जा प्राप्त हुवा.इस मूल्यांकन हेतू महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. ए. एल. कुलट, आयक्यूएसी समन्वयक डॉ. आशिष राउत, डॉ. संजय शेंडे, डॉ. अनिल राउत, डॉ. अंजली कावरे, डॉ. प्रतीक्षा कोकाटे, डॉ. दिपक कोचे, डॉ. संजय पल्हाडे, डॉ. श्रध्दा थोरात, राजेश गीते एवंआयक्यूएसी समिती सदस्य,सभी विभाग प्रमुख एवं प्राध्यापक, शिक्षकेतर कर्मचारीयो ने मेहनत ली.इस उपलब्धी हेतू कॉलेज का सर्वत्र अभिनंदन हो रहा हैं.
0 Comments