Header Ads Widget

Shocking incident in Akola: अकोला में हैरान करने वाली घटना: अंतिम संस्कार के दौरान युवक उठ बैठा

Shocking incident in Akola: अकोला में हैरान करने वाली घटना: अंतिम संस्कार के दौरान युवक उठ बैठा
अकोला- पातुर के विवरा गांव के प्रशांत मेसरे नामक युवक जो चान्नि पुलिस स्टेशन मे होमगार्ड के रूप में कार्यरत है। विगत कुछ दिनों से उसकी तबीयत खराब होने के कारण उसे अस्पताल में ले जाया गया जहां पर डॉक्टरों द्वारा उसे मृत घोषित करने की जानकारी प्रशांत के परिवार वालो ने नागरिकों एवं गांव वासियों को दी। प्रशांत को गांव में लाया गया जिसके बाद पिता ने मृत व्यक्ति के पास किसी को भी जाने नहीं दिया। गाव के नागरिकों द्वारा प्राप्त जानकारी अनुसार जब उसे गांव वासी एवं रिश्तेदारों द्वारा अंतिम संस्कार के लिए शमशान भूमि की ओर ले जाया गया तो रास्ते में एक तांत्रिक महाराज आ पहुंचा और कहने लगा कि मे प्रशांत को जिंदा करूंगा उसे लेकर चले जिसके बाद वह  प्रशांत को  एक खोली में ले गया वहां पर देखने वालों की हजारों की संख्या में भीड़ इकट्ठा थी इस बीच कुछ समय अवधि के बाद प्रशांत और महाराज दोनों भी रूम के बाहर निकले। देखते  क्या तो, प्रशांत जिंदा था किंतु वहां पर उपस्थित रहने वाले कई लोगों की पैरों तले की जमीन खिसक गई थी। तांत्रिक महाराज द्वारा एक खोली के भीतर पूजा वगैरह करके उसे जिंदा करने का दावा किया गया। इसकी  जानकारी पुलिस को मिलती पुलिस घटनास्थल पर पहुंची।
आपको बता दें कि, अचानक युवक  उठकर बैठ गया तो पूरे गांव में हलचल सी मच गई और देखने वालो की  भीड उमड़ पड़ी। इस गर्दी को काबु में लाने के लिए स्थानीय पुलिस द्वारा  उसके परिवार वालों को कब्जे में लिया। इस पूरी प्रक्रिया के बाद गांव वासियों मैं अलग अलग प्रकार की चर्चा है हो रही थी। कोई बता रहा था कि युवक के आग में  देवी आती है तो कोई  अंधश्रद्धा बता रहा था। तथा  परिवार वाले गांव वासियों की दिशा भूल कर रहे हैं ऐसा कह रहे थे।  इस पूरी घटना की  जांच पुलिस द्वारा की जाए ऐसी मांग स्थानीय नागरिक कर रहे हैं।

Post a Comment

0 Comments

close