Sandeep Ghuge will be the new SP of Akola: अकोला के नए एसपी होंगे संदीप घुगे
अकोला- राज्य के ४३ पुलिस अधिकारीयों के तबादले शिंदे सरकार द्वारा किए गए है। शिंदे सरकार का दिपावली के पूर्व यह बडा निर्णय देखा जा रहा है। आपको बतादे की, विगत कुछ दिनो से पुलिस अधिकरीयों के तबादले की चर्चा शुरू थी। आखीर आज पुलिस अधिकारीयों का तबादला सरकार के गृह विभाग द्वारा जारी किया गया है। जिसके चलते अकोला के एसपी के रूप में संदीप घुगे अब कमान संभालेंगे।अकोला जिला पुलिस अधिक्षक जि श्रीधर का तबादला हो गया है।
उनकी जगह अब संदीप घुगे समादेशक रा.रा. पुलिस बल गट व्रंâ. ११ नई मुंबई यह अकोला पुलिस अधिक्षक की कमान संभालेंगे।हालाकी फिलहाल अकोला के पुलिस अधिक्षक जी श्रीधर इनको कौनसी जगह पर भेजा गया है यह पता नही चल पाया है।
तथा मोहित कुमार गर्ग, राजेंद्र दाभाडे, दीक्षितकुमार गेडाम, अजय कुमार बन्सल, अभिनव देशमुख,श्रीम. तेजस्वी सातपुते, मनोज पाटील, प्रविण मुंडे, जयंत मीना, राकेश कलासागर, पी.पी. शेवाळे, अरविंद चावरिया, दिलीप पाटील-भुजबळ, जी. श्रीधर, अरविंद साळवे, प्रशांत होळकर, विश्वा पानसरे व प्रविण पाटील, इस भा.पो.से. अधिकारीयों की और (१९) निकेश खाटमोडे, रा.पो.से. इनकी महाराष्ट्र पुलिस अधिनियम की कलम २२ न इसमे तरतुद अनुसार, इसके द्वारा तबादला किया गया है उनकी पदस्थापना के आदेश अलग से निकाले जाएगा ऐसा पत्रक मे कहा गया है।
0 Comments