Header Ads Widget

Miladunnabi celebrated in Matoshree old age home: मातोश्री वृद्धाश्रम में मनाया गया मिलादुन्नबी

Miladunnabi celebrated in Matoshree old age home: मातोश्री वृद्धाश्रम में मनाया गया मिलादुन्नबी
वहदत ए इस्लामी हिंद अकोला का उपक्रम
अकोला-  9 अक्टूबर को अकोला के बार्शीटाकली रोड स्थित मातोश्री वृद्धाश्रम में वहदत ए इस्लामी अकोला की ओर से मिलादुन्नबी और राष्ट्रीय आभियान रब से नाता जोड़ो के अंतर्गत वृद्धाश्रम में रह रहे बुजुर्गों के साथ समय बिताया गया. वृद्धाश्रम के बुजुर्गों के लिए नाश्ता, मीठा और फलों का इंतेज़ाम किया गाय और सब को एक साथ बिठा कर परोसा गया. वहदत ए इस्लामी से जुडी बहनों ने माताओं के रूम में जाकर उनकी चोटी बनाई, उनकी साड़ियों की घड़ी किया, उनका बिस्तर साफ किया और उनसे ढेर सारी बातें की.
साथ ही उन्हें अब्दुल वहाब मलक साहब (महा दवाह विभाग प्रमुख) ने अपने पालनकर्ता का परिचय दिया और प्रेषित मुहम्मद साहब (स) की जीवनी पर प्रकाश डालते हुए इस्लाम में माता पिता और बुजुर्गों से व्यवहार और हुकूक बताए. अच्छा बरताव देख और अच्छी बातें सुनकर बुजुर्गों की आंखों में आसूं आ गए. उन्हें किताबे देकर नम आंखों से वहां से विदाई ली गई.

Post a Comment

0 Comments

close