Header Ads Widget

Husband murdered his wife: पति ने की पत्नी की निर्मम हत्या, दो बेटों से छीना मां का सहारा

Husband murdered his wife: पति ने की पत्नी की निर्मम हत्या, दो बेटों से छीना मां का सहारा
अकोला- जिले के पातूर पुलिस स्टेशन अंतर्गत आने वाले शेकापुर (रामनगर) तहसील पातुर जिला अकोला में 13 अक्टूबर की सुबह 5:00 बजे के बीच शराबी पति द्वारा अपनी पत्नी के सिर  एवं गर्दन पर तथा पैरों पर कुल्हाड़ी से वार करके निर्मम हत्या करने की घटना घटी। आरोपी का नाम गोपीचंद राजा राम चौहान 35 वर्षीय शेखापुर तालुका पातुर निवासी होने का सामने आया है। तथा संगीता गोपीचंद चौहान 28 वर्षीय महिला की दर्दनाक हत्या पति द्वारा की गई है आरोपी गोपीचंद और संगीता का विवाह 8 वर्ष पहले हुआ था कुछ दिन संसार सुचारू रूप से शुरू था किंतु बाद में गोपी चंद को शराब की लत लग गई इसके कारण दोनों में विवाद होते ही रहता था। लगातार शराब पीकर गोपीचंद यह अपनी पत्नी को मारते रहता था जिसके कारण उसने पातूर के पुलिस स्टेशन में गोपीचंद के विरोध में तीन बार शिकायत भी दी थी। किंतु पातुर पुलिस ने किसी भी प्रकार की ठोस कार्यवाही नहीं की आखिर संगीता का गांव में ही मायका होने के कारण अपने अर्जुन और अंशुमन इन दोनों बेटो के साथ वह रह रही थी।

 बाद में आपसी सहमति से वह गोपीचंद के साथ फिर से रहने चले गई। आखिर 12 अक्टूबर की रात उन दोनों में अच्छा जोरदार विवाद हुआ। उसके बाद दोनों दी सोने को चले गए। रात को सोने के बाद गोपीचंद सुबह 5:00 बजे नींद से उठा और कुल्हाड़ी से संगीता के सिर, गर्दन एवं पैरों पर जोरदार वार किया जिसके कारण उसकी मौत हो गई। पातुर पुलिस ने संगीता के पिता रामचंद्र देवा राठोड़ निवासी शेखापुर तालुका पातुर जिला अकोला की शिकायत पर हत्या का अपराध समेत विभिन्न कलमों के अंतर्गत अपराध दर्ज किया है। 

आरोपी पति को गिरफ्तार किया गया है। गोपीचंद इसके खिलाफ ससुर रामचंद राठोड़ ने मारपीट की थी जिसके कारण उसके खिलाफ पुलिस स्टेशन में  325 अंतर्गत और पड़ोस मे रहने वाले व्यक्ति को मारपीट करने के प्रकरण 324 कलम अनुसार अपराध दर्ज किया है इसे देखकर लगता है कि गोपीचंद चौहान इनकी अपराधिक पार्श्वभूमि है। मृतक संगीता द्वारा तीन बार शिकायत दर्ज करके भी किसी भी प्रकार की कार्रवाई नहीं होने से उसे अपनी जान गवानी पड़ी ऐसा आरोप संगीता चौहान के पिता ने  लगाया है।

Post a Comment

0 Comments

close