Congress leaders of Akola voted for the post of Congress President: अकोला के कांग्रेस नेताओं ने कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए किया मतदान
अकोला-कांग्रेस अध्यक्ष पद चुनाव के लिए वोटिंग हो गई है. अब सभी को १९ अक्टूबर का इंतजार है, जब मल्लिकार्जुन खरगे या शशि थरूर में से कोई एक पार्टी अध्यक्ष चुना जाएगा. २४ साल बाद कोई गैर-गांधी कांग्रेस अध्यक्ष बनेगा.इसी मतदान प्रक्रिया मे अकोला से भी कांग्रेस नेताओें ने अपना सहभाग दर्शाकर वोटिंग की। महाराष्ट्र में राष्ट्रीय कांग्रेस के २ युनिट्स मतदान प्रक्रिया को अंजाम दिया। पहला - महाराष्ट्र प्रदेश कांग्रेस कमेटी जिसमें कुल मतदाता ५६१ थे और दूसरा - मुंबई रीजनल कांग्रेस कमेटी जिसमें कुल मतदाता २३६ थे।
अकोला के कांग्रेस नेताओं में भी इस वक्त उत्साह देखने को मिला उन्होंने भी भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस लोकशाही रूप से अध्यक्ष का चयन करने हेतु प्रक्रिया मे भाग लिया। प्रदेशाध्यक्ष नाना पटोले के साथ प्रदेश प्रतिनिधी के रूप मे साजिद खान पठाण , प्रकाश तायडे, बबनराव चौधरी, हिदायत पटेल, मदन भरगड, डॉ झिशान हुसेन, अविनाश देशमुख, संजय बोडखे, हेमंत देशमुख समेत पदाधिकारीयों ने मतदाता का हक्क निभाया। अब सभी को नए अध्यक्ष के रूप मे कौन चुने जाते है इसका इंतेजार लगा हुआ है।
0 Comments