Header Ads Widget

Bus service started on Akola Akot route:अकोला अकोट मार्ग पर बस सेवा शुरू

Bus service started on Akola Akot route:
अकोला अकोट मार्ग पर बस सेवा शुरू
अकोला- अकोला से अकोट मार्ग पर बसों को शुरू करने हेतु विभिन्न संगठनों तथा राजनीतिक पार्टियों द्वारा जिलाधिकारी इन्हें ज्ञापन सौंपा गया था। जिसकी दखल लेते हुए निवासी उपजिलाअधिकारी द्वारा फोन के माध्यम से एसटी महामंडल के संबंधित अधिकारीयो से वार्तालाप की गई। वह दो भागों में बस को चलाने की अनुमति निवासी उप जिलाधिकारी द्वारा दिए जाने के बाद एसटी महामंडल द्वारा पत्रक निकाला गया जिसमें कहा गया कि गांधीग्राम की पूर्णा नदी पर पुल क्षतिग्रस्त होने के कारण अकोला से अकोट मार्ग की यातायात बंद होकर महैसांग  दरियापुर इस पर्याय मार्ग से यातायात शुरू की गई है तथा निवासी उपजिलाधिकारी इन्होंने केवल पैदल चलने वाले व्यक्तियों के लिए पूल से आने जाने की मोबाइल द्वारा तात्पूर्ति  अनुमति दी है जिसके चलते अकोला से अकोट इस मार्ग पर अकोट से गांधीग्राम अकोला से गांधीग्राम ऐसी कुल 3 बसें तैयार की गई है अकोट आगर से दो एवं एक अकोला आगर से 1 बसशुरू की गई है संबंधित बसों की फेरिया  समय अनुसार यातायात की जाए साथही एसटी महामंडल द्वारा पत्रक जारी किया गया है उसके अनुसार यातायात शुरू रहेंगी ऐसी जानकारी विभागीय नियंत्रक राज्य परिवहन अकोला ने दी है।

Post a Comment

0 Comments

close