Buldhana News: Two die after being hit by ST bus: एसटी बस की चपेट में आने से दो की मौत
बुलढाणा- मोर्शी से बुलढाणा आ रही तेज रफ्तार एसटी बस ने एक दोपहिया वाहन को टक्कर मार दी. एक बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरे की इलाज के दौरान मौत हो गई।ये घटना दोपहर बोथा घाट पर हुई।मोरशी से बुलढाणा जा रहे यात्रियों को ले जा रही एसटी बस संख्या एमएच 40 वाई- 5740 बोथा घाट पर बुलढाणा से खामगांव जा रहे दोपहिया वाहन नंबर एमएच एपी-2769 से टकरा गई. बुलढाणा जिला सामान्य अस्पताल में अटेंडेंट के पद पर कार्यरत दोपहिया वाहन चालक गजानन एकनाथ शेलके की मौके पर ही मौत हो गई। जब के इस हादसे में प्रकाश तोताराम जाधव , रहवासी कोलवड गंभीर रूप से जख्मी हुवे जिला सामान्य अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई।
0 Comments