Header Ads Widget

बांधकाम मजदूरो के बालको हेतू निवासी स्कुल खोलने की मांग

बांधकाम मजदूरो के बालको हेतू निवासी स्कुल खोलने की मांग 
अकोला- राज्य के इमारत एवं अन्य बांधकाम कल्याणकारी मंडल के पंजीबद्ध मजदुरो के बालको हेतू निवासी स्कुल खोलकर उन्हे भी मुख्य प्रवाह मे लाने की मांग बिल्डिंग पेंटर,बांधकाम मजूर असो.ने सहा कामगार आयुक्त राजेश गुल्हाने को  निवेदन देकर की. राज्य की सेकडो शासकीय प्राथमिक स्कुल पर्याप्त छात्रो की संख्या न होने से बंद के मार्गपर हैं.दुसरी ओर राज्य के बांधकाम क्षेत्र के मजदुरो के पाल्य संसाधन के अभाव से शिक्षा से वंचित हो रहे हैं. ऐसे विदारक स्थिती मे ऐसे वंचित वर्ग के पाल्य हेतू नवोदय विद्यालय के तर्ज पर आधुनिक सुविधाओ से युक्त निवासी स्कुल शुरू करने की मांग असो.ने निवेदन मे की.इसमे डिजिटल क्लासरूम, संगणक, प्रयोगशाला, विज्ञान प्रयोगशाला आदी सुविधा उपलब्ध कर देने की बात व्यक्त कर गरीब घर के छात्र आधुनिक युग की स्पर्धा मे रहे यह भी व्यक्त किया गया. असो.के अध्यक्ष शैलेश सूर्यवंशी की या अगुवाई मे असो.के सचिव पंचशील गजघाटे, महिला अध्यक्ष अनुराधा ढिसाळे की उपस्थिती मे दिये गये 

निवेदन प्रसंगपर अजिंक्य सूर्यवंशी,विशाल घायवट,उध्दव ढिसाळे, राजू चव्हाण, संदीप नरवणे,अनिल येलकर, भास्कर सोनवणे, अनिल वाघमारे, शे जावेद,शे मिराज, सतिश वाघ,संतोष उमाळे,श्रावण रंगारी,संजय राउत, गजानन मेश्राम, रघुनाथ रायबोल,शे बशीर,सविता पवार,आशा कोल्हे,वर्षा नवलखे, वंदना इंगळे,वर्षा पिंगळे, शारदा वानखडे, ललिता चतुरकर, ज्योती खंडारे, वर्षा शिरसाट, निर्मला मनकर,सीमा सदाशिव,करुणा खिराळे, अरुणा गवई,संगीता सोळंके आदी उपस्थित थे.

Post a Comment

0 Comments

close