Header Ads Widget

काजल राजवैद्य स्टार्टअप यात्रा प्रतियोगीता मे बनी सर्वोत्कृष्ट महिला उद्योजिका

काजल राजवैद्य स्टार्टअप यात्रा प्रतियोगीता मे बनी सर्वोत्कृष्ट महिला उद्योजिका
अकोला-- रोबोटिक्स तकनिकी मे अकोला महानगर का नाम अंतरराष्ट्रीय स्तरपर पहुचानेवाली महानगर की रोबोटिक्स तज्ञ काजल राजवैद्य शासन के स्टार्टअप यात्रा मे उत्कृष्ट महिला उद्योजिका घोषित हुयी. उन्हे राजभवन मे राज्यपाल भगतसिंग कोशियारी के हाथो  राज्यस्तरीय पुरस्कार के रूप मे एक लाख रुपये का प्रथम पारितोषिक देकर उनका गौरव हुवा.शासन के कौशल्य,रोजगार, उद्योजिकता एवं नवीनतम विभाग की ओरसे राज्यस्तरीय स्टार्टअप यात्रा प्रतियोगीता आयोजित की गयी थी.नवीनतम विविध शोध, आविष्कार एवं नव उद्योजको हेतू आयोजित इस प्रतियोगीता मे 25 हजार रुपये के जिलास्तरीय पारितोषिक एवं 1 लाख रुपये के राज्यस्तरीय पारितोषिक रखे गये थे.

इस प्रतियोगीता मे राज्यभर के अनेक नवीनतम आविष्कार के तज्ञ एवं नव उद्योजको ने सहभाग लिया.इसमे काजल राजवैद्य ने सम्मीलीत 2500 राज्यस्तरीय प्रत्याशीयो मे से उनका "इलेक्ट्रिक वेकल सेल्फ लार्निंग किट,ट्रेनिंग एवं सेवा" यह बेस्ट इंजिनिअरिंग डिझाइन व कन्सेप्ट का नवीनतम आविष्कार सर्वोत्कृष्ट रहा.राजवैद्य को सर्वोत्कृष्ट महिला उद्योजिका घोषित कर उन्हे 1 लाख रुपये का  पुरस्कार बहाल कर उनका राज्यपाल ने गौरव किया. इस समय राजवैद्य के समेत इलेक्ट्रॉनिक तज्ञ विजय भट्टड उपस्थित थे.काजल राजवैद्य को उसके पूर्व भी जर्मनी ने रोबोटिक्स ट्रेनर इन रोबोटिक्स टेकनोलॉजी अँड ऑपरेशन प्रमाणपत्र बहाल कर उनका गौरव किया था.

वह केआयटीएस रोबोटिक्स  प्रशिक्षण देनेवाली तकनिकी टीम की प्रमुख हैं.उनके अनेक विद्यार्थी रोबोटिकस प्रशिक्षण प्राप्त होकर आंतरराष्ट्रीय रोबोटिक्स प्रतियोगीता के धारक रहे हैं.वह आविष्कार कर रहे छात्राओ की एंजल टीम की मेंटर होकर उनके मार्गदर्शन मे अनुसंधान कार्यरत हैं.काजल राजवैद्य की इस राज्यस्तरीय उपलब्धी हेतू उनका सर्वत्र स्वागत हो रहा हैं.

Post a Comment

0 Comments

close