तंबाकू की अवैध रूप से बिक्री करने वाले दो आरोपियों पर कार्रवाई
12 लाख का मुद्दे माल जप्त
अकोला- पुलिस अधीक्षक जी श्रीधर के मार्गदर्शन मे विशेष पथक को मिली गोपनीय जानकारी अनुसार शाहबाबू हाई स्कूल गोडबोले प्लॉट पुराना शहर में हाई स्कूल के समीप एक चार पहिया गाड़ी में तंबाकू की बगैर परमिशन अवैध रूप से बिक्री की जा रही है इस जानकारी के आधार पर पथक द्वारा छापामार कार्रवाई करते हुए शाहबाबू हाई स्कूल के समीप से एक अशोक लेलैंड गाड़ी क्रमांक mh30 बीड़ी 4312 इसमें ऊपर कांदे के पोते एवं नीचे प्रतिबंधित सुगंधित तंबाकू बगैर परमिशन के बिक्री करते हुए दो लोग मिले उनके पास से चार पहिया गाड़ी से 30 पोते फूल छाप तंबाकू और 30 बॉक्स तंबाकू ऐसे सुगंधित तंबाकू का 60 पोते जिनकी कीमत ₹6 लाख तथा अशोक लेलैंड बड़ा दोस्त गाड़ी नंबर एमएच बीडी 4312 कीमत ₹6 लाख ऐसा कुल 12 लाख रुपए का मुद्देमाल उसी के साथ तंबाकू के ऊपर रखे हुए 35 पोते कांदे तथा उसके नीचे रखी संबंधित तंबाकू की आरोपी शेख महबूब शेख अब्दुल 34 वर्षीय, नरसिंग वाडी अकोला और महबूब शाह सत्तार शाह गोडबोले प्लॉट अकोला के पास से गाड़ी एवं तंबाकू यातायात करना खरीदी बिक्री करना इस पर किसी प्रकार का लाइसेंस खरीदी बिक्री के दस्तावेज उन्होंने पेश न करने के कारण उपरोक्त तंबाकू एवं ट्रक जप्त किया गया है।
उपरोक्त दोनों आरोपी के खिलाफ पुलिस स्टेशन पुराना शहर में अपराध दर्ज किया गया है यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक जी श्रीधर के मार्गदर्शन में पुलिस निरीक्षक विलास पाटील एवं उनके विशेष पथक ने आज सुबह 11:00 बजे गोडबोले प्लॉट पुराना शहर में की है।
0 Comments