गांधीग्राम पुल में आई दरारें, अकोला अकोट मार्ग हुआ बंद
अकोला- गांधीग्राम पूर्णा नदी के ऊपर निर्माण किए गए पुल की हालत खस्ताहाल होने के कारण आज सुबह पुल के निचले हिस्से के बीचो-बीच बड़ी दरार आ गई है वही पुल के ऊपरी हिस्सा जो सड़क का है वह भी धस गया है। जिसके चलते बड़ा हादसा होने की संभावना को नकारा नहीं जा सकता।
इसी को लेकर पुलिस प्रशासन द्वारा सतर्कता के रूप में अकोला अकोट मार्ग की यातायात अन्य मार्ग से रूपांतरित की गई है यानी गांधीग्राम पुलिया यातायात के लिए बंद किया गया है अकोला वासी तथा अकोट मार्ग अगर इस मार्ग से यात्रा करना सोच रहे हो तो उनके लिए खतरा हो सकता है इसलिए वह अन्य पर्यायी अन्य मार्ग का उपयोग करके अपनी यातायात करें ऐसी अपील अकोला पुलिस के दही हांडा पुलिस स्टेशन के थानेदार सुरेंद्र राऊत ने की है।
0 Comments