"आजी गं, गोष्ट सांग ना" इस 'किताब का कल प्रकाशन
अकोला-बालको को दादी या नानी ने कहानी सुनाना अच्छा लगता हैं.यह परंपरा पिढी दर पिढी शूरु हैं.इसमे न केवल रंजकता हैं,वरन यह एक संस्कार का लोकप्रिय राजमार्ग हैं.वर्तमान समय मे इस आनंददायी
पाठशाला की जरूरत महसूस हो रही हैं.इसी के चलते लेखिका स्व.सौ शालिनीताई वामनराव नाईकवाडे ने
आजी गं, गोष्ट सांग ना" इस मराठी कथा 'किताब का निर्माण किया हैं.उनके कथा 'किताब के प्रथम आवृत्ती का प्रकाशन कुछ वर्षपूर्व हुवा था,उनके कुछ अंश इस विस्तारित कथा मे लिये हैं.प्रा राम शेवाळकर की प्रस्तावना के इस 'किताब का प्रकाशन समारोह कल बुधवार दि 26 अकटुंबर को सुबह 10.30 बजे स्थानीय राम नगर परिसर के सौ.शा. वा. नाईकवाडे गोसेवा धाम मे आयोजित किया हैं. हभप संजय महाराज पाचपोर की अध्यक्षता मे आयोजित इस समारोह मे प्रमुख अतिथी के रूप मे मलकापूर के जेष्ठ विचारवंत प्रा प्रमोदराव डोरले उपस्थित रहेगे.लेखिका स्व.सौ.शालिनीताई नाईकवाडे के पती प्रा वामनराव नाईकवाडे की उपस्थिती मे आयोजित इस प्रकाशन समारोह मे साहित्य प्रेमी नागरिको ने उपस्थित रहने का आवाहन लाखे प्रकाशन नागपूर के चंद्रकांत लाखे, आदर्श गोसेवा प्रकल्प के सचिव प्रा विवेक बिडवई, राजेंद्र नाईकवाडे,प्रवीण नाईकवाडे,प्रा.सौ शैलजा अंधारे आदी ने किया.
0 Comments