अकोला पुलिस दल द्वारा पुलिस स्मृति दिवस मनाया गया
अकोला-भारत में हर साल 21 अक्टूबर को पुलिस स्मृति दिवस मनाया जाता है। इस साल यानी 21 अक्टूबर 2022 को भारत 63 वां पुलिस स्मृति दिवस मना रहा है। इस दिन को पुलिस-अर्धसैनिक बलों से जुड़े तमाम लोग पुलिस शहीदी दिवस या फिर पुलिस परेड डे के नाम से भी जानते हैं। जिसके चलते हैं अकोला में अपना कर्तव्य निभाते समय देश के लिए अपनी जान गवाने वाले शहीद को याद करने हेतु पुलिस स्मृति दिवस के अवसर पर अकोला पुलिस दल की ओर से पुलिस हेड क्वार्टर अकोला में श्रद्धांजलि अर्पण की गई। इस वक्त जिला पुलिस अधीक्षक जी श्रीधर अप्पर पुलिस अधीक्षक मोनिका राऊत उसी तरह अकोला पुलिस महकमे के सभी आला अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।
आपको बता दें कि 21 अक्टूबर को भारत में हर साल पुलिस स्मृति दिवस इसलिए मनाया जाता है क्योंकि इसी दिन 21 अक्टूबर सन् 1959 में लद्दाख के हॉट स्प्रिंग में सीमा की सुरक्षा में तैनात सीआरपीएफ के जांबाज सैनिकों के एक छोटे से गश्ती दल पर चीनी सेना द्वारा भारी संख्या में घात लगाकर हमला किया गया था। लेकिन हमारे जवानों ने बहादुरी से चीनी सैनिकों का सामना किया और शहीद हो गए।
इस हमले में हमारे 10 केरिपुबल के रण बांकुरो ने सर्वोच्च बलिदान दिया था। उन्ही की याद में हर साल पुलिस स्मृति दिवस 21 अक्टूबर को मनाया जाता है। पुलिस स्मृति दिवस के दिन सुरक्षा बल, चाहे वो राज्य पुलिस हो, केंद्रीय सुरक्षा बल हो या फिर अर्धसैनिक बल हो, सभी एक साथ मिलकर इस दिन को मनाते हैं। तथा इस वक्त श्रद्धांजलि अर्पण की जाती है व शहीदों को याद किया जाता है।
0 Comments