महानगर मे गार्डन क्लब के वार्षिक पुष्प प्रदर्शनी की बैठक संपन्न
अकोला- पर्यावरण रक्षण एवं पुष्पउद्यान संवर्धन कर नागरिको के लिये विविध प्रकार के पुष्प की वार्षिक प्रदर्शनी,प्रतियोगीता आयोजित करनेवाले अकोला गार्डन क्लब की ओरसे महानगर मे वार्षिक पुष्प प्रदर्शनी की तयारी प्रारंभ हो चुकी हैं.इस संदर्भ मे स्थानीय खंडेलवाल लाँन मे गार्डन क्लब की रूपरेखा बैठक संपन्न हुयी.क्लब के अध्यक्ष अजय सेंगर की अध्यक्षता मे संपन्न हुये इस सभा मे पूर्व अध्यक्ष विजय ढवळे, उपाध्यक्ष जयप्रकाश पाटील,सचिव विजय जानी, सहसचिव शरद कोकाटे,कोषाध्यक्ष सुनील कवीश्वर, सदस्य सुधीर राठी,संजय शर्मा,चंदना जैन,अर्चना सापधरे,वैशाली पाटील, दिनेश पारेख आदी मान्यवर उपस्थित थे.क्लब सचिव विजय जानी ने इस वार्षिक पुष्प प्रदर्शनी की जानकारी रखी.
अकोला गार्डन क्लब की आगामी दि. 7 व 8 जनवरी 2023 को स्थानीय आलशी प्लॉट परिसर के खंडेलवाल भवन मे दो दिवसीय वार्षिक पुष्प प्रदर्शनी आयोजित की गयी हैं.इस पुष्प प्रदर्शनी मे विविध जातीं के पुष्प की प्रतियोगीता होकर इसमे बोन्साय,विविध रंग एवं नस्ल के पुष्प एवं पुष्परचना,आऊट एवं इनडोअर के उत्कृष्ट पुष्प को पुरस्कार प्रदान किया जायेगा.इस प्रतियोगीता के संदर्भ मे बाग,बगीचा धारको के बगीचा,उद्यान को गार्डन क्लब की टीम भेट देकर बगीचा का परीक्षण करेगी.इसमे बेस्ट गार्डन, स्मॉल गार्डन,टेरेस गार्डन,बाल्कनी गार्डन आदी का समावेश रहेगा.पुष्पसंस्था व पुषप्रेमी प्रत्याशीयो ने प्रतियोगीता मे सहभाग लेने हेतू दि.6 जनवरी 2023 तक सु 11 से साय.6 बजे तक नाम पंजियन कर इस प्रतियोगीता मे समिल्लीत होने का आवाहन किया गया.यदी पुष्प रचना,वृक्षारोपण एवं वृक्ष बुवाई के विषय मे निशुल्क मार्गदर्शन एवं प्रदर्शनी की जानकारी हेतू 9823102310, 9370058050, 844600527 इसपर संपर्क करने का आवाहन इस समय किया गया. संचालन शरद कोकाटे ने एवं आभार विजय ढवळे ने माने.इस समय प्रा हनुवाडीकर,गजानन कोंडोलीकर, सुदाम हिरुळकर,उद्धव ठाकरे,नरेश अग्रवालनिशिकांत बडगे, जयेश लगड,संजय गजघाटे, विलास देशपांडे, विजय शाह,प्रा.शारदा बियाणी,हीना शाह,अनुराधा ढवळे,कोकिळा पाटील आदी उपस्थित थे.
0 Comments