Header Ads Widget

म.रा. अग्रवाल युवा संघटन के प्रदेश उपाध्यक्ष बने रितेश चौधरी

म.रा. अग्रवाल युवा संघटन के प्रदेश उपाध्यक्ष बने रितेश चौधरी 
अकोला-विगत तीस वर्ष से समुचे राज्य मे सेवारत महाराष्ट्र राज्य अग्रवाल संमेलन के अंतर्गत कार्यरत म.रा.अग्रवाल युवा संघटन के प्रदेश उपाध्यक्षपद पर समाज के सेवाभावी कार्यकर्ता रितेश चौधरी की नियुक्ती हुयी.धुलिया मे हाल ही मे संपन्न हुये म.रा.अग्रवाल संमेलन के समारोह मे रितेश चौधरी की  सन 2022 से 25 तक उक्त नियुक्ती कर उन्हे नियुक्तीपत्र प्रदान किया गया. म.रा.अग्रवाल युवा संघटन के प्रदेशाध्यक्ष धुलिया के अभिषेक अग्रवाल, प्रदेश महामंत्री जालना के राहुल अग्रवाल ने प्रमुख अतिथीयो के उपस्थिती मे रितेश चौधरी के विविध संस्था व संघटनपर के सामाजिक सेवा कार्य को देखते हुये युवा संघटन के प्रदेश उपाध्यक्षपद पर नियुक्ती कर उनका गौरव किया गया.संपूर्ण राज्य मे शाखा एवं अनेक समाजोपयोगी उपक्रम चलानेवाले म.रा.अग्रवाल संमेलन के युवा संघटन पदीपर चौधरी की हुयी नियुक्तीपर उन्होंने  मान्यवरो का आभार मानते हुये संघटन को अधिक सशक्त कर रचनात्मक उपक्रम चलाने की मंशा जाहीर की.उन्होंने अपनी नियुक्ती का श्रेय म.रा.अग्रवाल संमेलन के अध्यक्ष विजय चौधरी,उपाध्यक्ष निरंजन अग्रवाल, महाराष्ट्र राज्य युवा संघटन के पूर्व अध्यक्ष निकेश गुप्ता,पूर्व अध्यक्ष किरण अग्रवाल को दिया. रितेश चौधरी की हुयी नियुक्ती पर उनका अग्रवाल समिती के अध्यक्ष डॉ.जुगल चिराणीया,समिती के सचिव ऍड सुरेश गुरुजी,समिती के पूर्व अध्यक्ष शैलेंद्र कागलीवाल,युवा संघटन के अकोला इकाई के अध्यक्ष केतन गुप्ता,अग्रवाल नवयुवक मंडल के अध्यक्ष दीपक अग्रवाल आदीं ने स्वागत किया.

Post a Comment

0 Comments

close