राजेश्वर मंदिर में ग्रहण काल मे सुंदरकांड सम्पन्न
अकोला-श्री राज राजेश्वर मंदिर में श्री राजराजेश्वर दरबार सुंदरकांड मंडल का सुंदरकांड एवं नाम जप ग्रहण काल में बडे भक्तीभाव से सम्पन्न हुवा.ग्रहण काल में किया गया पाठ एवं नाम जप अत्यंत फलदायी होता है.जिसमे असंख्य भक्तों ने पठन एवं श्रवण का लाभ लेते हैं.इसी उद्देश को ध्यान मे रखकर भकतो हेतू यह आयोजन राजराजेश्वर आरती मंडल ने किया जिसमें आरती मंडल के सदस्य राजू चाळसे,महादेव भोबळे,गोपाळ मांडेकर,ललित अग्रवाल,सचिन भिरड, प्रभाकर भोवळे,बाबुराव मोकाट, नवथले,इंगळे,एवं नरेश भाऊ लोहिया आदी उपस्थित थे.मंडल की ओरसे श्री राज राजेश्वर दरबार सुंदरकांड मंडल के गायक पं. कीर्तनकार श्याम शर्मा व उनके साथ देवेंद्र तिवारी, कमलेश वर्मा,डॉ.महेश इन्नाणी,योगेश कस्तूरे,दीपक भट्टू तिवारी,दीपक शर्मा,दिलीप वानखडे,आत्मा राम,नितिन गायकवाड,मनीष वर्मा,अमित खंडेलवाल आदी का स्वागत कर उन्हे प्रतिमा भेट दि गयी.इस समय पंडित श्याम शर्मा ने ग्रहण काल में नाम जप का महत्व बताया. सभी ऋषि संतान है. कोई भी जाती पाती में छोटा बड़ा नही इसका उदाहरण शास्त्र साक्षी रखकर बताया.लगभग 25 वर्षो से ग्रहणकाल में अकोला के आराध्य एवं विदर्भ की काशी श्री राज राजेश्वर मंदिर मे आयोजित इस पठन का सेकडो भकतो ने लाभ लिया.आभार राजराजेश्वर आरती मंडल ने माना.
0 Comments