Header Ads Widget

सर्वोपाचार अस्पताल में ब्लड बैंक का कुप्रबंधन - उमेश इंगले

सर्वोपाचार अस्पताल में ब्लड बैंक का कुप्रबंधन - उमेश इंगले
अकोला - सर्वोपाचार सरकारी अस्पताल में मरीजों को  प्लेटलेट्स नहीं मिल रहे हैं। निजी ब्लड बैंकों से देर से रक्त और प्लेटलेट लाने के लिए गरीब मरीजों को पैसा खर्च करना पड़ रहा है। महाराष्ट्र राज्य रोगी सेवा और श्रमिक श्रमिक संघ के प्रतिनिधिमंडल ने जब ब्लड बैंक का निरीक्षण किया, तो उसने पाया गया कि ब्लड बैंक में देर से प्लेटलेट्स बनाने वाली मशीन पिछले एक माह से बंद है.पूछने पर संबंधित अधिकारियों ने बताया कि मशीन को जल्द से जल्द चालू करने के आदेश दे दिए गए हैं.महाराष्ट्र स्टेट मेडिकल वर्कर्स एंड लेबर वर्कर्स यूनियन महाराष्ट्र स्टेट जनरल सेक्रेटरी उमेश सुरेशराव इंगले और जिला महासचिव समीर खान ने उन्हें आठ दिन का समय दिया है।अगर प्लेट बनाने की मशीन आठ दिनों के भीतर शुरू नहीं हुई है, तो महाराष्ट्र स्टेट मेडिकल वर्कर्स एंड लेबर श्रमिक संघ ने चेतावनी दी है कि वे एक गंभीर आंदोलन शुरू करेंगे।महाराष्ट्र राज्य अस्पताल श्रमिक और श्रमिक श्रमिक संघ महाराष्ट्र राज्य महासचिव उमेश सुरेशराव इंगले, जिला महासचिव समीर खान, जिला संयुक्त सचिव सतीश तेलगोटे, उमेश शेजे, सूरज खंडारे आदि महाराष्ट्रराज्य के स्वास्थ्य कार्यकर्ता एवं श्रमिक संघ के पदाधिकारी मौजूद रहे

Post a Comment

0 Comments

close