अनियंत्रित एसटी बस जा टकराई पेड़ से
अकोला- दिग्रस से अकोला आ रही बस अचानक अनियंत्रित होकर कांन्हेरी आळंदा के बीच एक पेड़ से जा टकराई। जिसमें 25 से 30 के आसपास यात्री यात्रा कर रहे थे गनीमत रही कि किसी भी प्रकार की जीवित हानि नहीं हुई है तथा यात्रियों को किसी भी प्रकार की चोटे नहीं आने की प्राथमिक जानकारी प्राप्त हुई है।
आपको बता दें कि यह घटना महाराष्ट्र राज्य परिवहन महामंडल कि बस क्रमांक mh07 सी 9151 यह दिग्रस से मानोरा, मगरूलपीर, होते हुए अकोला आ रही थी। बार्शी टाकली से अकोला के बीच शाम 7:30 बजे कण्हेरी सरप के पास पेश आई।
0 Comments