संभाजी ब्रिगेड का राष्ट्रसंत तुकडोजी महाराज पुण्यतिथी समारोह मे सहभाग
अकोला-अमरावती जिले के गुरुकुंज मोझरी मे हाल ही मे सम्पन्न हुये राष्ट्रसंत तुकडोजी महाराज के स्मृतीदिन समारोह मे संभाजी ब्रिग्रेडने सहभाग लेकर भावपूर्ण आदरांजली अर्पण की.संभाजी ब्रिगेड के प्रदेशाध्यक्ष मनोजदादा आखरे इस समय प्रमुखता से उपस्थित थे.इस समय उपस्थित जनसामान्य को उन्होंने संबोधित किया.मनोजदादा ने वर्तमान स्थितीपर अभ्यासपूर्ण विवेचन किया.संभाजी ब्रिगेड के प्रेमकुमार बोके ने भी मार्गदर्शन किया.सप्त खंजिरी वादक सत्यपाल महाराज ने इस समय मनोजदादा को पुस्तक भेट देकर उनका सत्कार किया.इस समारोह मे रवीदादा मानव, संदीपपाल महाराज,रामपाल,पंकजपाल,पवन दवंडे,सय्यद पारनेरकर,इंजि.भाऊसाहेब थुटे,हभप.गुलाबराव महाराज,संभाजी ब्रिगेड के अकोला संपर्क प्रमुख मंगेशभाऊ विधळे,सीमाताई बोके,शरदभाऊ काळे,संभाजी ब्रिगेड के अमरावती जिलाध्यक्ष इंजि.शुभम शेरकर,संभाजी ब्रिगेड के अकोला जिलाध्यक्ष इंजि.शंतनू पाटील हिंगणे आदी उपस्थित थे.
0 Comments