सालासर बालाजी मंदिर मे देव दीपावली का आयोजन
बीस आवाज का 'लोहतरंग' रहेगा खास आकर्षण
अकोला..स्थानीय गंगा नगर बायपास परिसर के सालासर बालाजी मंदिर मे सालासार बालाजी सेवा समिती की ओरसे भव्य देव दीपावली उत्सव का आयोजन किया गया हैं.सोमवार दि 7 नवम्बर को कार्तिक पौर्णिमा के पर्वपर साय.5 से रात्री 10 बजे तक आयोजित इस देवदीपावली उत्सव मे मंदिर परिसर मे आकर्षक विद्युत रोषणाई कर हजारो दिपमालाओ की आरास सजायी जायेगी.हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी यह धार्मिक एवं सांस्कृतिक उत्सव बडे भक्तीभाव से सम्पन्न होगा.
संस्कृती मे अत्यंत पावन इस देव दिपावली उत्सव मे इस वर्ष मध्यप्रदेश राज्य के खरगोन के तीन कलाकार बीस विभिन्न प्रकार के आवाज उत्पन्न करनेवाले लोहतरंग साज का कार्यक्रम करेंगे.इस उत्सव मे भकतो हेतू आकर्षक सेल्फी पॉईंट की सुविधा उपलब्ध होगी. इस उत्सव मे मंदिर मे स्थित भगवान बालाजी, राधाकृष्ण एवं शिव परिवार के समीप सामूहिक आरती की जायेगी.यह अद्भुत विहंगम दीपोत्सव एवं लोहतरंग साज का लाभ लेने हेतू भाविक महिला,पुरुषो ने बडी संख्या मे उत्सव मे समिल्लीत होने का आवाहन सालासार बालाजी सेवा समिती ने किया.
0 Comments