Header Ads Widget

सेवा संस्था के माध्यम से अब तेरह जि.प.स्कुल के विद्यार्थी नवोदय मे शुमार

सेवा संस्था के माध्यम से अब तेरह जि.प.स्कुल के विद्यार्थी नवोदय मे शुमार
अकोला- मेलघाट के घटांग गाव के 13 विद्यार्थी नवोदय विद्यालय मे पढ रहे हैं.इसी आदर्श को कायम रखते हुये मेलघाट ले सलोना सर्कल के अन्य तेरह आदिवासी गावो के जि.प.शाला के छात्रो को नवोदय की परीक्षा मे बैठाकर सफलता प्राप्त हो इस उद्देश से  महानगर की सेवा बहुद्देशीय संस्था उनके मदत हेतू आगे आयी हैं.संस्था के अध्यक्ष वैभव वानखडे की पहल से मेलघाट के सलोना सर्कल के कुल चौदह  जि.प.शाला के शिक्षको को नवोदय अभ्यास के शैक्षिक साहित्य का वितरण किया गया.इस के साथ ही नवोदय की परीक्षा को बैठे छात्रो के अभ्यास हेतू उपयुक्त किताबे समेत तज्ज्ञ शिक्षको का मार्गदर्शन दिया जायेगा.मेलघाट के इस चौदह शाला के छात्रो को नयी बाते ज्ञात हो,इस हेतू उपयुक्त साहित्य का भी दिपावली पर्वपर वितरित किये गये.इस समय चौदह शालाओ को स्कुली गणवेश,नवोदय मार्गदर्शिका एवं अन्य सेट वितरित किये गये.घटांग गाव मे अबतक नवोदय हेतू चुने गये चौदह छात्रो का सत्कार कर उन्हे स्कुल बॅग,नोट बुक,स्पोर्ट ड्रेस,पेनपेन्सिल बॉक्स एवं अन्य आवश्यक साहित्य वितरित किया गया.कार्यक्रम के अंत मे नवोदय की तयारी कर रहे चौदह शाला के छात्रो को शालेय विशेष किट वितरित की गयी. कार्यक्रम मे जि.प.शाला सलोना सर्कल प्रमुख दिलीप इंगळे तथा चौदह स्कुल के  मुख्याध्यापको ने संस्था का आभार माना.

Post a Comment

1 Comments

  1. Cups for cold drinks are shaped in this method from polystyrene or PET. Refers to the amount of metallic left on the mildew have the ability to} tweak in a dimension. An example of inventory protected is leaving materials on a diameter of boss that requires a tight tolerance. As a rule of thumb, it's cheaper to take away metallic than it's to Direct CNC add it.

    ReplyDelete

close