Header Ads Widget

Eid Miladunnabi celebrated in Akola: मरहबा.... या मुस्तफा..... के नारे से गूंज उठा अकोला

Eid Miladunnabi celebrated in Akola: मरहबा.... या मुस्तफा..... के नारे से गूंज उठा अकोला

बड़े उत्साह के साथ 55 वा जश्ने ईद मिलादुन्नबी अकोला में मनाया गया
अकोला- कोरोना के 2 साल के बाद अकोला शहर में बड़े उत्साह के साथ 55 वा जश्ने ईद मिलादुन्नबी संपन्न हुआ। जिसमें पूरे अकोला शहर से मुस्लिम समुदाय ने बड़ी संख्या में हिस्सा लिया। उसी तरह सरकार की आमद मरहबा के नारे से पूरा अकोला गूंज उठा। इसमें आकर्षण का केंद्र मुफ्ती ए बरार अब्दुल रशीद साहब की बग्गी रही जिसमें वह स्वयं बैठकर संपूर्ण जुलूस का निरीक्षण करते हुए नजर आए। आपको बता दे की, अकोला शहर में बड़े उत्साह के साथ जश्ने ईद मिलादुन्नबी मनाया जाता है। 
छोटे बच्चे बुजुर्ग सभी बढ़-चढ़कर हिस्सा लेकर अपने पैगंबर मोहम्मद साहब के जन्मदिन की खुशियां मनाते हैं। इस वक्त जगह-जगह तबर्रुक (प्रसाद) का वितरण भी किया गया।  अलग-अलग व्यंजनों को निशुल्क जुलूस में पहुंचे लोगों को वितरण किया गया। इसमें खासतौर से पोहा, खिचडी, बिस्किट, चॉकलेट, खीर आदि व्यंजन उपलब्ध थे। इस वक्त कानून व्यवस्था को बनाए रखने हेतु पुलिस प्रशासन का भी तगड़ा  बंदोबस्त था। संपूर्ण हालात पर खुद  जिला पुलिस अधीक्षक जी श्रीधर  नजर बनाए हुए थे। आखिर में जुलूस  का समापन मुफ्ती ए बरार अब्दुल रशीद साहब की दुआ से हुआ। इस वक्त मुफ्ती  साहब द्वारा शहर में तथा देश में अमन व शांति की दुआएं मांगी गई।

अकोट फाइल के अरमान शाह दादा ग्रुप द्वारा तबर्रुक का वितरण
शहर में बड़े उत्साह के साथ जश्ने ईद ए मिलाद उन नबी मनाया गया। जिसमें सारी दुनिया को अमन व शांति की शिक्षा देने वाले पैगंबर मोहम्मद सल्लल्लाहो  वसल्लम के जन्म दिवस के अवसर पर तबर्रुक का वितरण जगह-जगह किया गया था। ऐसा ही एक आयोजन अकोट फैल पुलिस स्टेशन के सामने अरमान शाह  दादा गृप द्वारा तबर्रुक का वितरण करके ईद ए मिलाद उन नबी की खुशियां मनाई गई। अरमान शाह दादा गृप द्वारा नागरिकों को बूंदी का वितरण किया गया। इस वक्त डॉक्टर जीशान हुसैन द्वारा अपनी उपस्थिति दर्शा कर कार्यक्रम की रौनक बढ़ाई। इस कार्यक्रम के आयोजक मोहम्मद राशिद,समीर खान थे। इस अवसर पर लियाकत मिर्झा उर्फ राजा साहेब, मोहम्मद जुनैद,समीर मिर्जा, सचिन बनसोड, बॉबी,शारुख खान, सैय्यद जुनेद रिज्जु,नौशाद खान पठान,बब्बू मिर्झा,इस्माईल भाई टीव्हीवाले, आसिफ भाई महाराष्ट्र वाले,मोइनोद्दीन,इकरमोद्दीन,वसीम खान पठान,सचिन गायकवाड़, सोनू,आबिद,उबेद,रिक्की, अब्दुल कादर उर्फ गुड्डूभाई, शहजाद मिर्जा,सैयद उबेद,शारुख मिर्जा,जमीर जेके,समीर उर्फ पप्पू भांजा,फिरोज खान,आदि उपस्थित थे।


Post a Comment

0 Comments

close