इनरव्हील नार्थ का ग्रामीण परिसर मे कर्करोग जाच शिबीर
अकोला-महिला ओ के विकास हेतू सेवारत इनरव्हील क्लब ऑफ अकोला नॉर्थ ने समिपस्थ सोनाला गाव मे कर्करोग शिबीर आयोजित किया,जिसे काफी प्रतिसाद मिला.संत तुकाराम कर्करोग हॉस्पिटल के सहयोग से सम्पन्न इस महिला कर्करोग जाच शिबीर मे हॉस्पिटल की डॉ रजनी महल्ले,नर्स जोत्स्ना गवई एवं उनकी टीम ने उपस्थिती दर्शाकर एंबुलेंस में ग्रामीण महिलाओ की कर्करोग जाच की.इस शिबीर मे एक मरीज को मुंह का एवं एक महिला को स्तन मे गाठ पायी गयी. उनको आगे के इलाज हेतू संत तुकाराम कर्करोग हॉस्पिटल मे भेजा गया.शिबीर का प्रारंभ क्लब अध्यक्ष दीप्ती सिकरिया ने वैद्यकीय वर्ग के किये स्वागत से हुवा.
अपने प्रास्तविक मे उन्होंने संत तुकाराम कर्करोग हॉस्पिटल के सेवाभावी कार्य की प्रशंसा की.आभार सचिव काजल अग्रवाल ने माने.इस शिबीर मे क्लब की रेवती जोशी,पुष्पा सोनालावाला समेत महिलाये बडी संख्या मे उपस्थित थी.
0 Comments