Header Ads Widget

विशाल कपले हत्याकांड के दो आरोपी गिरफ्तार

विशाल कपले हत्याकांड के दो आरोपी गिरफ्तार
अकोला- अकोला शहर की जठारपेठ  चौक में उद्धव ठाकरे गुटके शिवसेना उप शहर प्रमुख पद पर कार्यरत विशाल रमेश कपले इन पर चाकू से जानलेवा हमला करके उन्हें गंभीर रूप से घायल कर दिया गया था। जिसके बाद उन्हें घायल अवस्था में अस्पताल ले जाया गया जहां उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई। इस पूरी प्रक्रिया के बाद रामदासपेठ पुलिस द्वारा सरगर्मी से आरोपियों की तलाश जारी थी। आखिर जिला पुलिस अधीक्षक संदीप घुगे, अपर पुलिस अधीक्षक मोनिका राऊत समेत आला अधिकारीयो के मार्गदर्शन में आरोपियों को दबोचने में रामदासपेठ पुलिस को 4 घंटों के भीतर ही सफलता मिली वह उन्होंने दो मुख्य आरोपियों को दबोचा।आरोपियों के नाम शिवानंद मनोहर दोरवेकर 23 वर्ष एवं विनोद रमेश कामले 22 वर्ष यह दोनों भी उमरी निवासी होने का सामने आया है। आपको बता दें कि उद्धव ठाकरे की शिवसेना उप शहर प्रमुख पद पर  कार्यरत रहने वाले विशाल रमेश कपले 35 वर्ष निवासी उमरी अकोला इन पर ऐसे स्थान पर हमला किया गया था जहां पर हमेशा रेलचेल रहती है। शहर में हत्या के बाद से राजनीति से लेकर आम जनता में भूचाल मच गया था।



  



Post a Comment

0 Comments

close