लायन सफायर का दिपावली मे कपडे -मिष्टान्न वितरण उपक्रम
अकोला-महानगर के लायन क्लब ऑफ अकोला सफायर की ओरसे दिपावली पर्व मे जरूरतमंदो को मिष्टान्न एवं नये कपडे वितरण का गरिबो की दिवाली उपक्रम साकार किया गया.अर्थिक कमजोर वर्गो की दिपावली खुशहाली के साथ सम्पन्न हो इस हेतू लायन्स सफायर की ओरसे इस कपडे,मिष्टान्न वितरण का प्रारंभ स्थानीय व्हीनस सभागृह मे सम्पन्न हुवा.इस कार्यक्रम मे प्रमुख अतिथी के रूप मे निवासी उपजिलाधिकारी प्रा संजय खडसे उपस्थित थे.प्रा खडसे के हाथो कपडे एवं दिपावली मिष्टान्न के चार वाहनो को हरी झंडी बताकर किया गया.प्रा खडसे ने अपने मनोगत मे इस अनुठे उपक्रम की प्रशंसा कर इस उपक्रम को अपनी शुभेच्छा प्रदान कर उपस्थित जरूरतमंदो को कपडे व मिष्टान्न प्रदान किया. प्रास्तविक प्रकल्प प्रमुख राजेश पूर्वे ने कर इस अनुठे उपक्रम की जानकारी दी.इस दिपावली साहित्य वितरण का प्रारंभ महानगर के जरूरतमंदो को कपडे एवं मिष्टान्न वितरण से किया गया.द्वितीय वितरण स्थल समिपस्थ बार्शीटाकली तहसील के निंबी बुद्रुक की जि. प.उच्च प्राथमिक शाला रही.क्लब पदाधिकारीयो ने वहा भेट देकर शिक्षा ग्रहण कर रहे विद्यार्थीयो को कपडे तथा मिष्टान्न वितरीत किये.इस समय पदाधिकारीयो ने स्कुल के विविध उपक्रमो की जानकारी प्राप्त कर ग्रामीण अंचल की दर्जा प्राप्त स्कुल होने का मत व्यक्त कर स्कुल को निश्चित रुप से सहयोग करने आश्वासन दिया.इस समय स्कुल के मुख्याध्यापक विजय देवेंद्र खंडारे ने मेहमानो का स्वागत कर सहयोग हेतू आभार माना.इस दौरान क्लब पदाधिकारीयो ने राहीत गाव को भी भेट देकर वहा के ग्रामीण जनसामान्य को दिवाली निमित्त कपडे तथा मिष्टान्न का वितरण कर उनसे संवाद साधा.इस उपक्रम मे कुल 1600 जरूरतमंदो ने लाभ लिया.इस अनोखे
उपक्रम मे लायन्स सफायर के अध्यक्ष ओम साव, सचिव सौ महेश्वरी देशमुख,कोषाध्यक्ष संजय पुरी, उपाध्यक्ष अभिषेक शर्मा,समीर शाह,सहसचिव एड अनुप देशमुख,सदस्यगण जावेद वाघ,संजय हिरानंदानी,अमित सोनी,दीपक अग्रवाल,डॉ अमोल रावनकर,डॉ निखील बोर्डे,डॉ श्रीश देशमुख,सत्यजित देशमुख,डॉ शिवाजी ठाकरे,यश खेतान,बेहलूल वाघ, सौरभ अदानी,हर्षवर्धन पाटील,रोहन काटकोरिया, हिमांशू सोनी,आयुष गोयनका,घनश्याम पुरोहित, इमरान अली वाघ,कौशभ श्रॉफ,अनुप देशमुख,राजेश पूर्वे,प्रदीप चोखंडे गुरुजी,हर्ष गगलानी,गौरव चांडक, अमर राजूरकर,आदित्य दमानी, इंद्रिश घोगारी,विशाल राठोड,देवेंद्र पसारी,हेमंत गुप्ता,विजय गोखले,महेश अरोरा,महेंद्र खेतान,संतोष अग्रवाल, आनंद कुमार तुलसानी,आशिष डोडीया,नवीन खोसला,भूषण जोशी,राजेश चावला समेत स्कुल के शिक्षक ओमप्रकाश देशमुख,प्रदीप गवई,श्रीमती शीला नगराळे तथा बहुसंख्य पदाधिकारी एवं विद्यार्थी उपस्थित थे.
0 Comments