राशनकार्ड संबंधी कार्योे मे देरी से जनता परेशान, सेवा सेवा फॉउंडेशन ने सौंपा ज्ञापन
अकोला- राशन कार्ड को लेकर आम जनता खासी परेशान नजर आ रही है। इस समस्या को हल करने हेतू स्थानीय सेवा फॉउंडेशन द्वारा अकोला अन्न पुरवठा अधिकारी इन्हें ज्ञापन सौंपा गया। शहर के सोनटक्के प्लॉट, ख़्वाजा नगर, पुराना शहर के गरीब, विधवा , बीमारी से पीड़ित, विकलांग नागरिकों ने राशन दुकानदार व अकोला अन्न पुरवठा कार्यालय में (प्राधान्य गट योजना ) का लाभ लेने के लिए अपना राशनकार्ड चालू करने के लिए सभी तरह के दस्तावेज जमा कराए थे। पिछले ६ महीने पहले सभी नागरिकों के घर घर जाकर सर्वे भी किया गया ऐसे ज़रूरतमंद अपंग, विधवा, गरीब नागरिकों को बेवजह ऑफिस के चक्कर लगाने पर वहा के अधिकारी मजबूर कर रहे बेवजह परेशान किया जा रहा ऐसे आरोप इसवक्त ज्ञापन के माध्यम से लगाए गए। नागरीकों की हो रही परेशानी को दुर करके जल्द से जल्द प्राधान्य गट योजना में शामिल कर लाभ दिया जाए ऐसी मांग इसवक्त की गई। उसी तरह नए राशनकार्ड ऑफिस से मिलना बंद है सभी को नए राशनकार्ड दिए जाए ऐसी भी मांग सेवा फॉउंडेशन द्वारा की गई। अगर मांग को ४० दिन में पुरा न किया गया तो अकोला जिल्हाधिकारी कार्यालय के सामने सभी लाभाथीa धरणा प्रदर्शन करेंगे ऐसा इशारा इसवक्त दिया गया। ज्ञापन सौंपते समय अध्यक्ष चाँद खान, उपाध्यक्ष शेख इरशाद, मो शाकिर,हाशम भाई, वसीम भाई, बब्बू मामू, सलीम भाई, फ़िरोज़ शाह, सहित सोनटक्के प्लॉट के नागरिक और बड़ी संख्या में महिलाएं उपस्थित थे।
0 Comments