Header Ads Widget

Akola Shiv Sena Upshahr chief Vishal Kaple murdered:अकोला शिवसेना उपशहर प्रमुख विशाल कपले की हत्या

Akola Shiv Sena Upshahr chief Vishal Kaple murdered:अकोला शिवसेना उपशहर प्रमुख विशाल कपले की हत्या
अकोला- अकोला शहर की जठारपेठ  चौक में उद्धव ठाकरे गुटके शिवसेना उप प्रमुख पद पर कार्यरत विशाल रमेश कपले इन पर चाकू से जानलेवा हमला करके उन्हें गंभीर रूप से घायल कर दिया गया जिसके चलते उनकी हालत गंभीर होने से उन्हें तत्काल करीब के आइकॉन अस्पताल में भर्ती किया गया किंतु उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई इस प्रकरण में रामदासपेठ पुलिस घटनास्थल पर पहुंची है हत्या किसने एवं क्यों कि इसकी तलाश कि जा रही है। उद्धव ठाकरे की शिवसेना उपप्रमुख पद पर  कार्यरत रहने वाले विशाल रमेश कपले 35 वर्ष निवासी उमरी अकोला इन पर ऐसे स्थान पर हमला किया गया है जहां पर हमेशा रेलचेल रहती है।

 शहर में हत्या के बाद से हलचल  मच गई है। प्राथमिक जानकारी अनुसार यह हमला राजनीतिक वैमनस्य से किए जाने का अंदाजा लगाया जा रहा है इस संबंध में कई तर्क वितर्क लगाए जा रहे हैं रामदासपेठ पुलिस तत्काल घटनास्थल पर पहुंची है तथा आरोपियों की सरगर्मी से तलाश की जा रही है हत्या का कारण क्या है इसकी जांच भी की जा रही है। उसी तरह स्थानीय अपराध शाखा भी घटनास्थल पर पहुंचकर जांच को आरंभ किया गया है।

Post a Comment

0 Comments

close