Header Ads Widget

एमआईडीसी में चोरी करने वाला आरोपी गिरफ्तार

एमआईडीसी में चोरी करने वाला आरोपी गिरफ्तार
अकोला- पुलिस स्टेशन एमआईडीसी अंतर्गत शिकायतकर्ता मीणा धाबे द्वारा राजीव गांधी नगर अकोला में शिकायत दर्ज कराई थी कि बार्शी टाकली पुलिस स्टेशन में महिला पुलिस सिपाही के रूप में वह कार्यरत है उनका ससुराल राहुल नगर शिवनी में होने के कारण 22 सितंबर को शिकायतकर्ता एवं उनके पति अपने बच्चों के साथ चार पहिया गाड़ी से राहुल नगर शिवनी में रात 9:30 बजे आए तो उनका 1 वर्षीय बेटा यह बीमार था जिसके चलते वह रो रहा था। वह घाई गड़बड़ में पति के साथ गाड़ी से उतर कर घर में चली गई तथा  गाड़ी का कांच बंद करना भी भूल गई।  गाड़ी घर के सामने खड़ी थी गाड़ी में ड्राइवर सीट के पिछले हिससे में  उनकी पर्स रखी हुई थी जिसमें विवो कंपनी का मोबाइल 23 हजार  एवं कान के सोने के आभूषण 5 ग्राम 450 कीमत अंदाजन  26432 ऐसा मुद्दे माल था रात 11:00 बजे के करीब की गाड़ी मे रखा पर्स  लेने के लिए आई तो वह दिखाई नहीं दिया  मोबाइल और सोने क्या भूषण नहीं मिलने पर उन्होंने  पुलिस स्टेशन एमआईडीसी में मोबाइल और सोने के आभूषण ऐसा कुल  59432 अज्ञात चोरों द्वारा गाड़ी की खिड़की में हाथ डालकर चोरी करने की शिकायत के आधार पर अपराध दर्ज कर जांच की गई। अपराध मे जांच में जुटी पुलिस को मिली  जानकारी आधार पर राहुल नगर में शिकायतकर्ता इन की गली मे रहने वाला सनी संजय अवचार  यह खुद पर लिमिट से ज्यादा पैसे खर्च करने की जानकारी सामने आने पर उसे कब्जे में लिया गया तो उसने अपराध की काबुली दी और उसके पास के सभी मुद्दे माल जप्त किया गया यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक संदीप घुगे, अपर पुलिस अधीक्षक मोनिका राऊत के मार्गदर्शन में सहायक पुलिस निरीक्षक किशोर वानखड़े एवं उनके डीबी पथक के एसआई दयाराम राठोड़, विजय अंभोरे सतीश प्रधान ने अंजाम दी।

Post a Comment

0 Comments

close