हभप पाचपोर महाराज के हाथो हुवा "आजी गं, गोष्ट सांग ना" 'किताब का प्रकाशन
अकोला-स्थानीय स्थानीय राम नगर परिसर के सौ.शा. वा.नाईकवाडे गोसेवा धाम मे बुधवार को स्व. सौ. शालिनीताई नाईकवाडे लिखित व.प्रा राम शेवाळकर के प्रस्तावना से सजी एवं लाखे प्रकाशन ने प्रकाशीत की"आजी गं, गोष्ट सांग ना" इस कथा संग्रह का प्रकाशन संपन्न हुवा. हभप संजय महाराज पाचपोर की अध्यक्षता मे संपन्न इस समारोह मे मलकापूर के जेष्ठ विचारकर्ता प्राचार्य प्रमोदराव डोरले,समाजसेवी प्रा वामनराव उपाख्य भाऊसाहेब नाईकवाडे,आदर्श गोसेवा केंद्र के सचिव प्रा विवेक बिडवई आदी मान्यवर उपस्थित थे. दीप प्रज्वलन,माता शारदा,ब्रह्मचैतन्य गोंधवळेकर महाराज तथा स्व शालिनीताई नाईकवाडे की प्रतिमा पूजन एवं मान्यवरो के स्वागत से इस समारोह का प्रारंभ हुवा.आदर्श गोसेवा व अनुसंधान केंद्र के सचिव बिडवई ने प्रास्ताविक प्रस्तुत कर इस अभिनव उपक्रम की जानकारी देकर अतिथीयो का परिचय दिया.इस समय उपस्थित मान्यवरो ने अथर्व जोशी के वैदिक मंत्रोच्चार के साथ पुस्तक पूजन कर प्रकाशन किया.
इस समय तालियो की गुंज से इस प्रकाशन का स्वागत किया गया.प्रा.डोरले ने अपने मनोगत मे गुम हो रही इस भारतीय संस्कृती की याद दिलाते हुये मातृशक्ती हेतू समाज मे आदर का स्थान निर्माण करने का आवाहन किया.संचालन सौ वेदांजली काळे ने एवं आभार डॉ राजेंद्र नाईकवाडे ने माने.शांती पाठ से इस समारोह का समापन हुवा.इस समारोह मे रतनलाल खंडेलवाल, वैदर्भीय चरण प्रभू,श्रीकांत कोंडोलीकर, डॉ आर बी हेडा,प्रसाद महानकर, प्रशांत पाटील,सुभाष ढोले,प्रा देशपांडे, सुभाष लवाळे, हरिभाऊ,डॉ.अभय कुलकर्णी,दिलीप पांडे,प्रवीण नाईकवाडे,प्रा शैलजा अंधारे,प्रा विजय अंधारे, सौ सीमा नाईकवाडे, अनुजा नाईकवाडे, प्रकाश नाईकवाडे,प्रकाश गो नाईकवाडे, सर्जेराव वराडे, जगदीशराव महाले,राजीव उखळकर, श्याम शर्मा समेत बहुसंख्य महिला,पुरुष,नागरिक व आदर्श गोसेवा संस्था के कर्मचारी उपस्थित थे.
0 Comments