मारवाडी युवा मंच का आनंद सबके लिये उपक्रम
अकोला-गत तिस वर्षों से समाजोपयोगी उपक्रम लेते आ रहा है अखिल भारतीय मारवाडी युवा मंच,शाखा अकोला हर वर्ष दीवाली पर्व पर आनंद सब के लिए यह विशेष उपक्रम साकार करता हैं,जिसमे अनाथ, दीन,अंध,निराधार बच्चो के साथ एवं वृद्धाश्रम के वृद्धो के साथ दिवाली मनाई जाती है.इसी कड़ी में इस वर्ष भी मंच की ओरसे स्थानीय स्थानीय खडकी स्थित
शासकीय महिला राजगृह खड़की मे मंच के पदाधिकारियों ने मिष्टान्न वितरित किये. मंच के मार्गदर्शक निकेश गुप्ता के मार्गदर्शन में एव शाखाध्यक्ष सिद्धेश मुरारका की अध्यक्षता में पदाधिकारीयो ने शहर के गांधी चौक परिसर मे दिपावली साहित्य बेच रहे ग्रामीण विक्रेताओ को भोजन साहित्य वितरित किया.इस दौरान पदाधिकारीयो ने अकोट फैल परिसर के बेघर निवारा केंद्र मे भेट देकर वहा भोजन पॅकेट वितरित किये.इस अभियान मे शाखा अध्यक्ष सिद्धेश मुरारका,सचिव नमन खंडेलवाल,सदस्य मनोज अग्रवाल,कुंजीलाल सुनारीवाल,अभिषेक सोनलवाला,हरीश खंडेलवाल, सुनील शर्मा,स्वप्निल जैन,प्रदीप रांदड़ ,रोहित गुप्ता, नेमीचंद अग्रवाल,अभिजीत गोयनका,कृष्णा तातीया, प्रणव सुरेका,रिषभ काबरा,सर्वेश अग्रवाल आदी उपस्थित थे.
0 Comments