शा.वै.महाविद्यालय के ठेकेदारी कामगार आंदोलन मे चंद्रराज रुग्णसेवा समिती का सहभाग
अकोला- शासकीय वैद्यकीय महाविद्यालय के ठेकेदारी मे काम कर रहे मजूर कर्मचारियो को कंपनी ने वेतन न देने के कारण आंदोलन कर रहे मजदुर कर्मचारीयो के आंदोलन मे विगत पंधरा वर्ष से राज्य मे मरीजसेवा कर रहे चंद्रराज रुग्णसेवा समिती ने सहभाग लिया. समिती के संस्थापक अध्यक्ष राजूभाऊ भोर ने इस संदर्भ मे इस कर्मचारियो की क्रिस्टल कंपनी के अधिकारीयो एवं शासकीय वैद्यकीय महाविद्यालय की अधिष्ठाता डॉ. गजभिये से संवाद साधकर उन्हे दिवाली पर्व मे इन कर्मचारियो का प्रलंबित वेतन तुरंत अदा करने का आवाहन किया. चंद्रराज रुग्णसेवा समिती विगत पंधरा वर्ष से राज्यभर मे विविध जगह मेडिकल कॅम्प आयोजित कर हजारो मरिजो को मुफत दवाईया वितरण कर मरीजो की जाच कर रही हैं.शा.वै. महाविद्यालय के ठेकेदारी कामगारो को वेतन के अभाव मे दिवाली मे असुविधा को देखते हुये चंद्रराज रुग्णसेवा समिती ने पहल कर मरीज सेवा कर रहे ठेकेदारी स्तर के कर्मचारियो से संवाद साधकर आंदोलन मे सहभाग लिया.कंपनीने तुरंत प्रलंबित वेतन अदा करने का आश्वासन राजूभाऊ भोर दिया.इस पहल से इन ठेकेदारी कर्मचारियो की दिवाली आनंद मे सम्पन्न होगी यह आशय व्यक्त किया जा रहा हैं.
0 Comments