गांधीग्राम पुल की तात्काल मरम्मत करें -विधायक सावरकर
सभी पुलो की स्ट्रक्चर ऑडिट करने की अकोला भाजपा की अपील
अकोला- अकोला अकोट मार्ग पर गांधीग्राम के समीप पूर्णा नदी पर बने ब्रिटिश कालीन पुराने पुल का पिल्लर धसने से इस मार्ग की यातायात अन्य मार्ग की ओर परिवतीaत की गई है। तथा अकोला अकोला अकोट मार्गपर नदी के उपर निर्माणाधीन रहनेवाले पुल का निर्माण कार्य तात्काल आरंभ करे ऐसी सुचना विधायक सावरकर ने ने पिडब्ल्यूडी एवं जिला प्रशासन को दी है। अकोला अकोट मार्ग पर पूर्णा नदी के उपर करीब १५० सालो से अधिक काल हुए ब्रिटिश कालीन पुल के २ नंबर का पिल्लर धसने से यातायात बाधित हो गई है, यातायात सुरक्षित रहे, किसी भी प्रकार की हानी ना हो इस हेतू से उक्त मार्ग बंद किया गया है। यात्रा करने के लिए नागरीक पर्यायी मार्ग अकोला- म्हैसांग- दहीहंडा- अकोट तथा अकोला- म्हैसाग सासन के रास्ते दहीहंडा मार्ग को जोडनेवाले इस मार्ग से यातायात सुचारू करने के लिए जिला प्रशासन तथा सार्वजनिक बांधकाम विभाग (पीडब्ल्यूडी) द्वारा तात्काल कार्रवाई करने की सूचना अकोला पूर्व के विधायक इन्होंने प्रशासन से की है। पूर्णा नदी पर पुराना ब्रिटिश कालीन पुल के पर्याय के रूप मे नए पुल का निर्माण कार्य शुरू किया गया था। नदीपर पुल का निर्माण कार्य पुरा हुआ है विंâतू कुछ कार्य पुरा नही होने के कारण मार्ग का कार्य लंबित पडा हुआ है।
पुल के पहले की संकल्पना मे पूल व सडक संरेखान मे बदल होने से भूसंपादन कार्रवाई मे मध्ये बदल हुआ था। जिसके कारण होता , त्यामुळे भूसंपादन की प्रक्रिया पुरी न होने से दोनो ओर का पोच मार्ग का कार्य लंबित है। पुल के साथ पोच मार्ग का कार्य पुरा करने के लिए अब पोच मार्ग के लिए आवश्यक रहनेवाली जमीन तात्काल संपादित करके पोच मार्ग का कार्य कैसे शुरू हो सकता है इसपर पीडब्ल्यूडी के प्रमुख अभियंता तथा जिला प्रशासन के साथ चर्चा की गई है जिसके लिए महसूल प्रशासन को एवं सार्वजनिक बांधकाम विभाग को उस संबंध मे सुचना देकर आवश्यक जमीन को कब्जे मे लेने की कार्रवाई आरंभ की जाए, तथा पुल के निर्माण कार्य के लिए तथा भूमी संपादन कार्य के लिए कुल अतिरिक्त ७ करोड रूपयों की आवश्यकता है उस संबंध से विधायक रणधीर सावरकर ने पीडब्ल्यूडी के मंत्री रविंद्र चव्हाण के साथ तथा सचिव बांधकाम इनके साथ चर्चा की गई है,राज्य के पुराने पुलो के स्ट्रक्चर ऑडिट करने हेतू सरकार द्वारा तात्काल कदम उठाने की अपील भी विधायक रणधीर सावरकर ने मंत्री पीडब्ल्यूडी के पास की है।
0 Comments