माँ कनकेश्वरी देवीजी के श्रीमद् भागवत एकादश स्कंध कथा प्रांगण का भूमिपूजन संपन्न
अकोला-लाखो भकतो की आराध्य,श्री श्री 1008 महामंडलेश्वर माता कनकेश्वरीदेवी की सात दिवसीय भागवत एकादश स्कंध कथा महानगर मे गोरक्षण संस्थान मैदान के सत्संग धाम मे रविवार दिनांक 30 अकटुंबर को प्रारंभ होकर रविवार दिनांक 6 नोव्हेंबर तक नित्य दोप 3 से साय 6 बजे तक आयोजित की हैं.इस कथा प्रांगण का भूमिपूजन सोमवार को बडे भक्तीभाव से संपन्न हुवा.डॉ. प्रविण सपकाळ,डॉ. संपदा सपकाळ के हाथो मैदान मे कुदाल चलाकर रीतसर भूमिपूजन किया गया.
इस समय सद्गुरु परिवार के शिवदास राजुरकर,शारदा राजुरकर, तोष्णीवाल,विजय दम्माणी,रमेश चांड़क,राजीव मुंदडा,आशिष पवित्रकार, कमलाकर देशमुख,विश्वास गावंडे,रुपेश भोलवणकर,संतोष जयस्वाल,कांताताई पवित्रकार, शारदा डायकर,विजय इंगळे,बाळ टाले,रवी भंसाली, मीनाक्षी भंसाली आदी ने कार्यक्रम मे सहभाग लिया.दि 30 अकटुंबर से 6 नवम्बर तक आयोजित इस श्रीमद् भागवत एकादश स्कंध कथा का भकतो ने लाभ लेने का आवाहन सद्गुरू परिवार ने किया.इस कार्यक्रम हेतू गौरक्षण संस्था के अध्यक्ष दिपक भरतीया सचिव विजय जानी का सहयोग मिला.
0 Comments