Header Ads Widget

गोरक्षण रोड मैदान के विठ्ठल गाव दिवाली बाजार को भारी प्रतिसाद

गोरक्षण रोड मैदान के विठ्ठल गाव दिवाली बाजार को भारी प्रतिसाद
अकोला- स्थानीय जन अभियान फाउंडेशन एवं विठ्ठल शुद्ध तेल के संयुक्त तत्वधान मे दीपावली पर्व मे ग्रामीण अंचल के बचत गुट एवं महिलाओ को रोजगार मिले, उनके दीपावली सामान की विक्री हो और दीपावली आनंद से जाये इस उद्देश से गोरक्षण मार्ग के मैदान मे आयोजित विठ्ठल गाव दिवाळी बाजार को भारी प्रतिसाद मिल रहा हैं.इस बचत गुट प्रदर्शनी का प्रारंभ जिलाधिकारी निमा अरोरा के हाथो एवं जि.प.के मुख्य कार्यकारी अधिकारी सौरभ कटियार,डॉ मोनिका कटियार,भन्ते विजयकीर्ती, डॉ अभय पाटील, शिवप्रकाश रुहाटीया,जनअभियान फाउंडेशन के अध्यक्ष अविनाश देशमुख, सौ पूजा काळे आदी की उपस्थिती मे हुवा.दीप प्रज्वलन एवं इन्करेज ईव्हीनिंग स्कुल के छात्रो के बाल विवाह विरोधी संकल्पनापर आधारित स्वागत नृत्य से हुवा.जिलाधिकारी अरोरा ने इस उपक्रम का स्वागत कर शुभेच्छा व्यक्त की.इस समय सौरभ कटियार ने त्योहार मे बचत गुट की ऐसी प्रदर्शनी उपयुक्त व लाभदायक होने की बात कही. 

अविनाश देशमुख ने अपने मनोगत मे इस तीन दिवसीय दिवाळी बाजार का लेकर बचत गुटो को प्रोत्साहन देने का आवाहन किया.प्रास्तविक शिवप्रकाश रुहाटीया ने कर इस विठ्ठल गाव दिवाली बाजार की संकल्पना प्रतिपादित की.संचालन साक्षी गवई ने एवं आभार सौ पूजा काळे ने माने.इस समय आनंद वानखडे, सागर कावरे,प्रवीण काळे, कार्तिक पोदाडे,नीलकंठ तायडे,राजीव इटोले,शरद ढगे, निशिकांत बडगे,गणेश कळससकर,अंकुश बेंडेकर, गजानन ढोरे,श्रीप्रकाश रुहाटीया,संजय रुहाटीया, सिध्दार्थ रुहाटीया,विजय रुहाटीया,सौरभ रुहाटीया, साकेत रुहाटीया,राम पाटील,समीर गव्हारे,विनोद पाटील,उमेश भोयर, शंकर उगले,वैभव पाटे समेत बचत गुट की महिलाये एवं नागरिक उपस्थित थे.

Post a Comment

0 Comments

close