Header Ads Widget

इनरव्हील क्लब अकोला ने चलाये सेवाभावी उपक्रम

इनरव्हील क्लब अकोला ने चलाये सेवाभावी  उपक्रम
अकोला--महिलाओ के रचनतात्मक सेवा कार्य मे सक्रिय इनरव्हील क्लब ऑफ अकोला की ओरसे विविध सेवाभावी उपक्रम चलाये गये.इन उपक्रमो को  भारी प्रतिसाद मिला.क्लब अध्यक्ष नसीम वाघ की अगुवाई मे चलाये गये इस लोकोपयोगी उपक्रमो का प्रारंभ क्लब की अलका मेहता ने साकार किये औद्योगिक मजदूर एवं गोदाम कामगार को भोजन पॅकेट वितरण से हुवा.महिला पदाधिकारीयो ने बायपास परिसर के मजदूर एवं गोदाम कामगार को भोजन पॅकेट वितरित किये.इस उपक्रम का 71 मजदूरो ने लाभ लिया.इस समय नसीम वाघ,निलिमा ठाकरे,संगीता गंगरडे, अलका मेहता आदी उपस्थित थे.द्वितीय उपक्रम मे स्थानीय दुर्गा चौक परिसर की जरूरतमंद महिलाओ को रोजगार हेतू वार्षिक तौर पर शिलाई मशीन प्रदान की गयी.

हुनर प्राप्त महिलाये आत्मनिर्भर हो इस उद्देश से यह उपक्रम साकार किया गया.इस समय नसीम वाघ,निलिमा ठाकरे एवं नीता पंड्या उपस्थित थे.तृतीय उपक्रम खंडेलवाल स्कुल मे स्कुल टीचर एवं कर्मचारीओ के स्वास्थ शिबीर का हुवा.इसमे 94 टीचर,कर्मचारी समिल्लीत हुये.वैद्यकीय तज्ञ ने सभी की हिमोग्लोबिन,थोयराईड,बीपी तथा बोन डेन्सीटी की जाच की गयी.इस उपक्रम मे नसीम वाघ, निलिमा ठाकरे एवं डॉ आशा निकते उपस्थित थी.अन्य उपक्रम मे  बालको मे सृजनता निर्माण हेतू ज्ञानमंदिर स्कुल मे फेकी गयी चीज से वस्तू निर्माण शिबिर सम्पन्न हुवा.बालको ने घर मे के कुडा कचरे से सुंदर एवं उपयोगी वस्तुओ का निर्माण किया.

 इस शिबीर मे 90 उत्कृष्ट कला निर्माण करनेवाले बाल छात्रो मे से छह बालको को पुरस्कृत किया गया.इसमे नसीम वाघ, निलिमा ठाकरे,डॉ आशा निकते एवं टीना ओबेरॉय उपस्थित थे.इस दौरान क्लब की ओरसे हिंगुलांबीका मंदिर मे सुरक्षित माता उपक्रम चलाया गया.इस उपक्रम मे महिलाओ को मातृत्व,गर्भपात,स्तनपान आदी पर स्त्रीरोग तज्ञ डॉ आशा निकते तथा डॉ माधुरी चांडक ने मार्गदर्शन कर स्तन कर्करोग पर प्रकाश डाला.गुडपट्टी वितरण से इस शिबीर का समापन हुवा.इस समय निलिमा ठाकरे, वैशाली धारिवाल, जयश्री ताकवाले, सुनीता ताकवाले आदी उपस्थित थे.

Post a Comment

0 Comments

close