Header Ads Widget

ॲड. राजनारायण मिश्रा तिसरी बार बने रेल के डीआरयूसीसी सदस्य

ॲड. राजनारायण मिश्रा तिसरी बार बने रेल के डीआरयूसीसी सदस्य
अकोला-जिल्हे के नामांकित अधिवक्ता एड. राजनारायण मिश्रा की मध्य रेल मंडल के डीआरयू सीसी अर्थात डिवीज़नल रेलवे यूज़र कोंसलटेटीव कमिटी के सदस्य पद पर दो वर्षो के लिये पुनःनियुक्ति की गयी.वे इस पद पर तिसरी बार सदस्य बने हैं.केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने यह नियुक्ती की हैं.ॲड. मिश्रा की नियुक्ति लगातार तीसरे बार होने से रेल प्रशासन के भुसावल मंडल को एक अनुभवी व्यक्ती अपने सलाहगार समिती में दोबारा मिला है.इस के पुर्व भी पूर्व रेल मंत्री पियुष गोयल ने ॲड.मिश्रा की लगातार दो बार भुसावल मंडल में नियुक्ति की थी. ॲड.मिश्रा की नियुक्ति से मध्य रेल में उच्च पदस्थ अधिकारी वर्ग ॲड.मिश्रा के कुशल अनुभव से यात्रियो एवं जन-सामान्य की परेशानियो एवं शिकायतो का निराकरण करेंगे.एड मिश्रा के नियुक्ति के बाद उनका रेलवे कर्मचारियो,अधिकारीगण,सामाजिक कार्यकर्ता गण,अधिवक्तागण एवं जिले के नागरिको द्वारा  स्वागत किया गया.

Post a Comment

0 Comments

close