महानगर मे माता कनकेश्वरी के भागवत एकादश स्कंध कथा का आयोजन
अकोला-लाखो भकतो की आराध्य,श्री श्री 1008 महामंडलेश्वर माता कनकेश्वरीदेवी के आठ दिवसीय भागवत एकादश स्कंध कथा का महानगर मे आयोजन किया गया.स्थानिय गोरक्षण रोड परिसर के गोरक्षण संस्थान मैदान के सत्संग धाम मे रविवार दिनांक 30अकटुंबर से रविवार दिनांक 6 नवम्बर तक नित्य दोप 3 से साय 6 बजे तक यह कथा रहेगी.दीपावली पर्व मे समस्त भाविको को सत्संग का लाभ हो इस उद्देश से सद्गुरु परिवार की ओरसे यह आयोजन किया हैं.इस कथा की जोरोपर तयारी परिवार की ओरसे प्रारंभ हो चुकी हैं.मंगळवार दिनांक 18 अकटुंबर को सु 10 बजे गोरक्षण मैदान के इस सत्संगधाम प्रवचन स्थल पर मान्यवरो के हाथो भूमिपूजन आयोजित किया गया हैं.उत्सव निमित्त शोभायात्रा दिनांक 28 अकटुंबर को सायंकाल को 5 बजे सहकार नगर के गजानन मंदिर से प्रारंभ होकर इस रास्ते से यह शोभायात्रा भजन दिंडी एवं भाविको की उपस्थिती मे गोरक्षण संस्थान परिसर मे आकर यहा इस शोभायात्रा का भक्तिमय समापन होगा.अपने प्रवचन काल मे माताजी व्याळा निमकरदा रास्ते पर निर्माणाधिन वेद गुरुकुल को भेट देकर निर्माण कार्य का जायजा लेगी.माताजीं के मार्गदर्शन मे निर्माण हो रहे इस इस वेदपठण विद्यालय मे अगले वर्ष छात्रो को निशुल्क प्रवेश दिया जायेगा.महानगर मे आयोजित माता के प्रवचन स्थल भूमिपूजन एवं प्रवचन कथा मे भकतो ने बडी संख्या मे समिल्लीत होने का आवाहन कथा के मुख्य यजमान मनोजराव संगई,सौ सुषमाताई संगई समेत शिवदास राजूरकर,डॉ.संपदाताई सपकाळ, विजयकुमार दमानी,शारदा डायकर,श्रीमती मालती पोटे,प्रसाद राजूरकर,हभप मसने महाराज आदीं ने किया.
0 Comments