संभाजी ब्रिगेड के अकाेला जिल्हाध्यक्ष बने शंतनु पाटील हींगणे
अकोला-संभाजी ब्रिगेड के अकाेला जिलाध्यक्षपद पर गायत्री नगर निवासी अभियंता एवं संभाजी ब्रिगेड के पुर्व अकाेला महानगर अध्यक्ष शंतनू पाटील हिंगणे को चुयनित किया गया.विगत ११ सप्टेंबर को इस पद हेतू लिये गये मुलाखत का परिणाम शुक्रवार को घोषित किया गया,जिसमे हिंगणे का नाम घोषीत किया गया.
संभाजी ब्रिगेड के प्रदेश कार्याध्यक्ष डॉ गजानन पारधी ने ब्रिगेड के अध्यक्ष ॲड. मनाेजभाऊ आखरे एवं महासचिव साैरभ दादा खेडेकर ने भेजे नियुक्ती पत्र को मराठा सेवा संघ के जिला कार्याध्यक्ष डॉ रणजित काेरडे की अध्यक्षता मे जिला कार्यालय मे हुये कार्यक्रम मे शंतनू हिंगणे को बहाल किया गया.इस समय इस नियुक्ती का जल्लोष से स्वागत किया गया.
अपने नियुक्ती पर हिंगणे ने सभी का आभार मानते हुये संगठन को सशक्त करने की मंशा जाहीर की.इस समय संभाजी ब्रिगेड के जिला समन्वयक विठ्ठलराव गाढे,संभाजी ब्रिगेड के पूर्व जिलाध्यक्ष प्रशांत भारसाकळ,उपाध्यक्ष मंगेश माकोडे,तुषार ईंगळे,गाेलु पाटील हिंगणे,श्रीकांत काळमेघ,अजुभाऊ सावरकर,अजित लांडे, सुधाकर राठोड,वैभव इंगळे, विक्की धोटे,मंगेश थेर,प्रतीक धवने,स्वप्नील खंडारे, रूषीकेश महल्ले, राजगाढे समेत संभाजी ब्रिगेड के बहुसंख्य पदाधिकारी उपस्थित थे.
0 Comments