Header Ads Widget

Baba Harjai Club won the GPL Football Tournament: जीपीएल फुटबॉल टूर्नामेंट मे बाबा हरजाई क्लब ने मारी बाजी

Baba Harjai Club won the GPL Football Tournament: जीपीएल फुटबॉल टूर्नामेंट मे बाबा हरजाई क्लब ने मारी बाजी 
अकोला- स्थानीय आगरकर ग्राउंड मे खेले गए जीपीएल (गवलीपुरा प्रिमियर लिग) सीजन २ फुटबॉल टूर्नामेंट बडे उत्साह के साथ संपन्न हुई। जिसमे कुल ६ टिमों ने सहभाग लेकर शानदार अंदाज मे अपने खेल का प्रदर्शन दिखाया। गवलीपुरा प्रीमियर लीग के फाईनल मॅच मे बाबा हरजाई फुटबॉल क्लब ने बाजी मारी। 
फाइनल के रोमांचक मुकाबले में कप्तान वारियर्स को टाईब्रेकर में शिकस्त देकर बाबा हरजाई ने धमाकेदार जीत हासील की। इस प्रतियोगिता का आयोजन मोहम्मद कौसर द्वारा किया गया था। जिसमे कुल ६ टिमो ने सहभाग लेकर अपने खेल का प्रदर्शन दिखाया। इसवक्त टीम के आयोजक एवं विजेता खिलाडीयों को अतिथीयों के हाथो चैंपियन ट्रॉफी प्रदान की गई। जिसके बाद मैदान मे विजेता खिलाडीयों ने जोरदार आतिषबाजी करते हुए जीत का जश्न मनाया।

Post a Comment

0 Comments

close