Akola Akot passenger train should start immediately- MLA Savarkar: अकोला अकोट यात्री ट्रेन तत्काल शुरू करें- विधायक सावरकर
अकोला- अकोला जिले अकोला अकोट मार्ग पर गांधीग्राम के समीप पूर्णा नदी पर ब्रिटिश कालीन पुल 18 अक्टूबर को अचानक गिरने का डर निर्माण होने के कारण उसे यातायात के लिए बंद किया गया है। जिसके कारण अकोला अकोट मार्ग पर यात्री रेलवे तत्काल शुरू की जाए ऐसी मांग अकोला पूर्व के विधायक तथा भाजपा जिला अध्यक्ष रणधीर सावरकर ने केंद्रीय रेलवे राज्य मंत्री रावसाहेब दानवे से की है। आपको बता दें कि अकोला जिले के अकोला अकोट मार्ग पर गांधीग्राम गांव के समीप पूर्णा नदी पर ब्रिटिश कालीन पुल अचानक गिरने का डर निर्माण होने के कारण उसे यातायात के लिए धोखा मानते हुए जिलाधिकारी अकोला द्वारा यह सड़क यातायात के लिए बंद रखने की सूचना जारी की गई है। अकोला अकोट मार्ग पर पूर्णा नदी के ऊपर पुराने पुल को पर्याई मार्ग के रूप में पुल का निर्माण करने का कार्य सरकार ने हाथ में लिया था किंतु नदी किनारे पुल का बांधकाम पूरा होने के बावजूद भी उसके अप्रोच मार्ग का निर्माण कार्य भूसंपादन के अभाव पर प्रलंबित पड़ा हुआ है। यह क्षतिग्रस्त पुल भूसंपादन के अभाव से कम से कम वर्ष भर यातायात के लिए शुरू नहीं हो सकता है। जिसके चलते अकोला अकोट यह मार्ग आंध्र प्रदेश एवं मध्य प्रदेश को जोड़ने वाला राष्ट्रीय महामार्ग होने के कारण इस मार्ग पर भारी यातायात को ध्यान में रखते हुए अन्य पर्याय मार्ग से यातायात को डायवर्ट किया गया है। वह मार्ग ज्यादा दूरी वाला तथा समय बर्बाद करने वाला होने के कारण यातायात की समस्या निर्माण हुई है तथा ज्यादा दूरी होने के कारण नागरिकों को किराया भी ज्यादा देना पड़ रहा है। अकोला रेलवे ब्रॉडगेज का कार्य पूरा हो गया और 2 वर्ष पहले इस मार्ग का ट्रायल रन भी सफलतापूर्वक लिया गया है। उपरोक्त सभी परिस्थिति को ध्यान में रखते हुए अकोला अकोट इस रेलवे मार्ग पर रेलवे सटल सेवा शुरू करना यह एकमात्र पर्याय है इस मार्ग पर रोजाना कम से कम 7 से 8 हजार यात्री इस मार्ग का उपयोग करते हैं अगर उन्हें रेल शुरू सुविधा शुरू की गई तो आपने मुकाम पर कम खर्च में आसानी से पहुंच सकते हैं। दक्षिण मध्य अकोला अकोट मार्ग पर जल्द से जल्द शुरू कीया जाए व संबंधीतो को तत्काल सूचना दी जाए ऐसी मांग विधायक सावरकर ने एक पत्रक के माध्यम से रेलवे राज्य मंत्री से की है।
0 Comments