Header Ads Widget

Action of crime branch Akola: अपराध शाखा अकोला की कार्रवाई 3 लाख 24 हजार का मुद्दे माल जप्त

Action of crime branch Akola: अपराध शाखा अकोला की कार्रवाई 3 लाख 24 हजार का मुद्दे माल जप्त
अकोला- शहर में अवैध धंधों ने पैर पसार रखे है। शहर मे आए दिन अपराधिक घटनाएं घट रही है। इस पर लगाम लगाने के लिए पुलिस लगातार कार्रवाई को अंजाम दे रही है फिर भी अवैध धंधे थमने का नाम नहीं ले रहे हैं ऐसी हि एक बड़ी कार्रवाई अपराध शाखा द्वारा की गई जिसमें ₹3 लाख 24 हजार 270 का माल जब्त  किया गया। यह कार्रवाई अपराध शाखा अकोला के पुलिस उपनिरीक्षक मुकुंद देशमुख के पथक को मिली गोपनीय जानकारी के आधार पर बालापुर अंतर्गत आने वाले वाडी गांव   में मांडवा खेत के पास स्थित सरकारी नाले में कुछ व्यक्तियों की हार जीत पर 52 ताश पत्तों के साथ जुआ खेल रहे है। इस  जानकारी के आधार पर पुलिस निरीक्षक संतोष महल्ले के मार्गदर्शन एवं सूचना अनुसार पुलिस उपनिरीक्षक मुकुंद देशमुख इनके पथक ने  छापामार कार्रवाई करते हुए अयाजउद्दीन अनिसोद्दीन  बंजारी पुरा वार्ड नंबर 1 आलेगांव, शेख  वसिण  शेख रशीद बालापुर, मोहम्मद जावेद अब्दुल सत्तार बड़ा मोमिनपुरा बालापुर, अब्दुल जावेद अब्दुल खालिक  पुराना शहर सतरंजीपुरा बालापुर इनके पास से अलग-अलग कंपनी की चार मोटरसाइकिल अलग-अलग कंपनी के चार मोबाइल एवं नकद राशी 16270 ऐसा कुल 3 लाख 24 हजार 270 का मुद्दे माल जप्त कर के उनपर पुलिस स्टेशन बालापुर में अपराध महाराष्ट्र जुआ अधिनियम अनुसार दर्ज किया गया है।  इस कार्रवाई को पोलीस अधिक्षक संदिप घुगे, अपर पोलीस अधिक्षिका श्रीमती मोनिका राउत के मार्गदर्शन मे  पोलीस निरिक्षक  संतोष महल्ले, स्थानिक अपराध शाखा, अकोला के नेतृत्व मे पोउपनि.
मुकुंद देशमुख, नापोकॉ. विशाल मोरे, पो.कॉ. श्रीकांत पातोंड, रवि पालीवाल, संदिप ताले ने अंजाम दी।

Post a Comment

0 Comments

close