Header Ads Widget

24 घंटे में दो हत्याओं से दहला अकोला

24 घंटे में दो हत्याओं से दहला अकोला
अकोला- शहर में 24 घंटे में दूसरी हत्या का मामला सामने आया है जिसमें पहली घटना शिवसेनाा उपशहर प्रमुख विशाल कपले की सामने आई थी जिसे अभी 24 घंटे बिते ही नहीं थे की ,दूसरी घटना सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार 31 अक्टूबर की रात लगभग 8 से 8:30 बजे के दरमियान अनवरी मस्जिद के पास हमजा प्लॉट अमीन  रहवासी भगत वाडी गली नंबर 4 पर धार हथियार से हमला किया गया हमलावर मौके से फरार हो गए घायल अमीन को जीएमसी रवाना किया गया जहां उसे डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। 2 दिन में लगातार दो हत्याओं से दहला अकोला । अकोला के एसपी संदीप घुगे, एसडीपीओ सुभाष दूधगांवकर जूना शहर के थानेदार सेवानंद वानखेडे सहित सभी आला अधिकारी मौकेपर पहुंचे आगे की जांच जूना शहर पुलिस कर रही है। हत्या का कारण अभी तक पता नहीं चल पाया है।

Post a Comment

0 Comments

close