1 नवंबर से होने वाली पुलिसकर्मियों की भर्ती रुकी
हफ्ते भर मे नया नोटिफिकेशन होंगा जारी
अकोला- 1 नवंबर में होने वाली 14956 पुलिसकर्मियों की भर्ती पर शासन द्वारा रोक लगा दी गई है। महाराष्ट्र सरकार इस मामले में नए रुप से जाहिरात जारी करेगी। अब पुलिस भर्ती को लेकर फैसला एक हफ्ते बाद सामने आने वाला है। प्राप्त जानकारी अनुसार प्रशासनिक कारणों से फिलहाल यह प्रक्रिया स्थगित की गई है। राज्य मे करीब 15 हजार पदों के लिए भर्ती शुरू होने वाली थी। इसे तत्काल के लिए स्थगित किया गया है। ऐसे में अब एसआरपीएफ पुलिस कॉन्स्टेबल के लिए भर्ती प्रकिया की पूरी डिटेल एक हफ्ते बाद ही दी जाएगी। यह भर्ती प्रक्रिया रोकी गई है इसे रद्द नहीं किया गया है। इसलिए जो विद्यार्थी इस भर्ती प्रक्रिया में हिस्सा लेने के लिए तैयारियां कर रहे हैं, उन्हें बेफिक्र होकर अपनी तैयारियों को जारी रखने की अपील भी की गई है। ऐसी अपील महाराष्ट्र सरकार की और से विद्यार्थियों से की गई है। अगले हफ्ते इस संबंध में नया नोटिफिकेशन जारी किया जाएगा। प्राप्त जानकारियों के अनुसार प्रशासनिक कारणों से फिलहाल के लिए भर्ती प्रक्रिया को स्धगित किया गया है।आपको बता दें कि एक और खबर जो सामने निकल कर आ रही है आ कि जब अगला नोटिफिकेशन जारी किया जाएगा उसमें आयुसीमा में छूट की घोषणा की जा सकती है। यह ऐसे युवाओं के लिए बड़ी राहत की बात होगी जो उम्र सीमा के दायरे से बाहर हो चुके हैं। पिछले तीन सालों से भर्ती प्रक्रिया शुरू नहीं हुई थी, इस दौरान कई ऐसे युवा हैं जिनकी उम्र तय सीमा को पार कर चुकी है। ऐसे विद्यार्थियों के लिए यह राहत एक अवसर बन सकेगी।
0 Comments