Header Ads Widget

Uncontrolled st bus: अनियंत्रित बस इलेक्ट्रीक पोल से जा टकराई

Uncontrolled st bus: अनियंत्रित बस इलेक्ट्रीक पोल से जा टकराई
अकोला- दर्यापुर  से अकोला आ रही दर्यापुर आगर की बस अकोट फैल के मच्छी मार्केट के सामने स्थित बिजली की डिपी  से जा टकराई। जिसके बाद बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई। जिसमे बस का काफी नुकसान हुआ है। इस बस मे यात्रियों की बैठने के भी प्राभमिक जानकारी प्राप्त हुई है। गनिमत रही के किसी भी प्रकार की जिवित हानी नही हुई।
आपको बतादे की, एसटी महामंडल के बस चालक का बस  से नियंत्रण खो गया था जिसके कारण वह बिजली के पोल से जा टकराई।  आपको बता दे की, यह बस  अकोला की ओर आ रही थी। जिसके क्रमांक एम एच ४० एन ९१३१ था। विंâतू अकोला बस स्थानक के   कुछ दूरी पर ही यह बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई स्थानीय अकोट फैल परिसर के मच्छी मार्केट परिसर में यह घटना पेश आने से देखनेवालो ने भी भीड की थी।

Post a Comment

0 Comments

close