Route march of Akola Police:गणेश विसर्जन की पूर्व संध्या पर अकोला पुलिस का रूट मार्च
अकोला- कोरोना के २ साल बीत ने के बाद सभी त्यौहार बड़े उत्साह के साथ मनाए जा रहे हैं जिसके चलते नागरिकों में भी उत्साह देखने को मिल रहा है।शहर मे कानून व्यवस्था कायम रहने हेतू अकोला पुलिस द्वारा रूट मार्च निकाला गया जिसमें बड़ी संख्या में अकोला पुलिस दल ने जिला पुलिस अधिक्षक जी. श्रीधर की विशेष उपस्थिती मे सहभाग लिया। आपको बता दे की, यह रूट भांडपुरा चौक, जय हिंद चौक, दगड़ी फूल, मानिक सिनेमा, अकोट स्टेंड, सुभाष चौक, तेलीपुरा चौक, मोहम्मद अली रोड, सराफा बाजार होता हुआ गांधी रोड के रास्ते सिटी कोतवाली में पहुंचा जहांपर उसका समापन किया गया। इस रूट मार्च के माध्यम से पुलिस बता दिया की, वह हर चुनौती से निपटने के लिए तैयार है।
इसवक्त जिला पुलिस अधिक्षक जि. श्रीधर के साथ अपर पुलिस अधिक्षक मोनिका राउत, उपविभागीय पुलिस अधिकारी सुभाष दुधगांवकर, सभी पुलिस थानों के थानेदार, पुलिस अधिकारी, पुलिस कर्मचारी, आरसीपी के जवान, होमगार्ड आदी की इस रूटमार्च मे उपस्थिती थी। आपको बतादे की, कुछ समय के लिए नागरीक भी दहशत मे आ गए थे क्योंकी, पुलिस का इतना बडा ताफा और उसमे गाडीयों मे बजते सायरनो ने सभी को सोचने मे मजबूर कर दिया था। विंâतू जब उन्हें पता चला की, गणेश विसर्जन को लेकर यह रूट मार्च निकाला गया तो, उनके दिल मे दिल आया।
विसर्जन जुलूस के लिए यातायात मार्ग में बदलाव
गणेशोत्सव का समापन शुक्रवार (९ सितंबर) को गणेश प्रतिमाओं की भव्य शोभायात्रा के साथ होगा.इसलिए यातायात पुलिस ने विसर्जन के दिन शहर व अकोला-अकोट मार्ग और बालापुर मार्ग पर यातायात में बदलाव किया है ताकि यातायात में कोई व्यवधान न हो. अकोला शहर, अकोट, दहिहंडा और आसपास के कई गांवों के गणपति मंडल गांधीग्राम में पूर्णा नदी पुल से गणेश मूतिNयाँ विसर्जित करेंगे. ऐसे में यातायात बाधित होने की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता है.शहर के रास्तों से गणेश विसर्जन जुलूस ९ सितंबर को सुबह ६ बजे से दुसरे दिन १० सितंबर को सुबह ६ बजे तक निकलता है.
जबकि अकोला-अकोट राज्य राजमार्ग पर ९ सितंबर को सुबह ६ बजे से १० सितंबर को दोपहर १२ बजे तक और अकोला-पारस फाटा से दोपहर १२ बजे तक ट्रैफिक जाम रहता है.९ सितंबर की सुबह बालापुर रूट १० सितंबर को शाम ६ बजे से १२ बजे तक रूट डायवर्ट किया गया है.हालांकि इस दौरान पुलिस ने सभी वाहन मालिकों व चालकों से वैकल्पिक मार्ग अपनाकर असुविधा से बचने का अनुरोध किया है.शहर के यातायात मार्गों में बादल किया गया जिस में डाबकी रोड, श्रीवास्तव चौक,जयहिंद चौक से बस स्टेंड की ओर जाने वाला यातायात, कोतवाली चौक से डबकी रोड, भांडपुरा,पोला चौक,हरिहर पेठ ,लग्जरी स्टैंड,अशोक वाटिका से स्टेशन की ओर बदल किया जाएगा.गांधी चौक,जयहिंद चौक के साथ-साथ पोला चौक, हरिहरपेठ, बस स्टेंड, अशोक वाटिका, जेल चौक, लग्जरी बस स्टेंड,वाशिम बाईपास चौक,किला चौक,डबकी रोड यातायात बदल किया जाएगा.रेलवे ब्रिज से अकोट स्टैंड, तिलक रोड यातायात में बदल किया जाएगा.और कोतवाली चौक से लग्जरी बस स्टैंड को रेलवे के लिए ब्रिज, रेलवे स्टेशन चौक फ्लाईओवर से जेल चौक,लग्जरी बस स्टेंड के रास्ते में बदलाव किया जाएगा.
0 Comments