Header Ads Widget

Prashant Bhushan in Akola:भारतीय संविधान के तज्ञ.एड प्रशांत भूषण का महानगर मे जाहीर व्याख्यान

Prashant Bhushan in Akola:भारतीय संविधान के तज्ञ.एड प्रशांत भूषण का महानगर मे जाहीर व्याख्यान

जिला पत्रकार संघ ने की उपस्थिती की अपील 
 अकोला-भारतीय संविधान के तज्ञ,सुप्रीम कोर्ट के प्रख्यात अभियोक्ता एड प्रशांत भूषण का देश की वर्तमान परिस्थिती मे भारतीय लोकतन्त्र के सामने की चुनौतिया इस विषय पर 24 सप्टेंबर को शाम 5 बजे जिला मराठा मंडल सभागृह मे जाहीर व्याख्यान आयोजित किया गया है.देशोन्नति के प्रधान सन्पादक प्रकाश पोहरे कीअध्यक्षता मे होनेवाले इस कार्यक्रम मे टीव्ही मीडिया के वरिष्ठ पत्रकार आशुतोष पाठक प्रमुखता से उपस्थित रहेंगे.

साथ ही महाराष्ट्र अँड गोवा बार कौन्सिल् के पूर्व अध्यक्ष एड बी के गांधी,बार असो.के अध्यक्ष एड सी.एन. वानखडे,पुर्व सरकारी वकील अँड सुभाष फाटे, मायबोली साहित्य प्रतिष्ठान के अध्यक्ष एड अनंत खेळकर उपस्थित रहेंगे.देश के वर्तमान हालात पर आधारित एड प्रशांत भूषण के जाहीर व्याख्यान मे नागरिक उपस्थित रहे ऐसी अपील अकोला जिला पत्रकार संघ के अध्यक्ष शौकतअली मिरसाहेब,सिद्धार्थ् शर्मा,महासचिव प्रमोद लाजुरकर, सचिव संजय खांडेकर आदी ने की.

Post a Comment

0 Comments

close