Header Ads Widget

Policeman murdered Yavatmal Police Head Quarter: पुलिसकर्मी की दर्दनाक हत्या, दो आरोपी गिरफ्तार

Policeman murdered Yavatmal Police Head Quarter: पुलिसकर्मी की दर्दनाक  हत्या, दो आरोपी गिरफ्तार 
यवतमाल-  यवतमाल जिले में एक दिल दहलाने वाली घटना को अंजाम दिया गया। जिसमें पुराने विवाद के कारण हत्यारों ने सीधे पुलिस मुख्यालय में पहुंचकर पुलिस कर्मचारी की हत्या  करने का सामने आया है। यह घटना यवतमाल के अवधूत वाडी पुलिस स्टेशन अंतर्गत घटी इस घटना से जिला पुलिस बल में हलचल मच गई है निशांत खडसे मृतक पुलिस कर्मचारी का नाम होने का सामने आया है वह  पुलिस मुख्यालय के पिछले हिस्सेे में जैसे ही पहुंचा वहां पर  हत्यारों ने अंधेरे का फायदा उठाकर हॉकी, स्टिक, स्टील की रॉड से जान जाने तक उस पर वार किया । 

प्राप्त जानकारी अनुसार नीलेश ने आरोपियों के साथ मिलकर दारु पी रखी थी। जिसके बाद पुलिस हेडक्वार्टर के पिछले हिस्से में अंधेरे का फायदा उठाकर उसकी हत्या की गई। घटना  जानकारी मिलते ही अवधूत वाडी पुलिस घटनास्थल पर पहुंची पंचनामा किया आगे की जांच शुरू कर दी व  अपराध में शामिल प्रमुख आरोपी अभिषेक उर्फ अभी राजू बोंडे, पुलिस क्वार्टर में ही रहता था तथा वह पुलिस कर्मी का बेटा था। अभिषेक का नीलेश के साथ पुराना विवाद था इसका बदला लेने के लिए उसने कुंदन मेश्राम के साथ यह षड्यंत्र रचा  दोनों ने निलेश पर हॉकी, स्टिक, पाइप से वार किए एसी पुलिस के सामने अपराधीयो कबूली दी है अपराध दर्ज होने के पहले ही  पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया आगे की जांच पुलिस कर रही है।

पुलिसकर्मी अकोला निवासी

निशांत खडसे मृतक पुलिस कर्मचारी का नाम है वह अकोला निवासी होने का तथा फ़िलहाल यवतमाल हेड क्वार्टर में बैंड पथक मे कार्यरत होने का सामने आया है बुधवार रात को कुछ काम के लिए पुलिस मुख्यालय में गया था उस वक्त उसे लोखंडी रॉड से हमला किया गया। जिसमे उसकी मौत हो गई।

Post a Comment

0 Comments

close